भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हैं। टीम के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस जाने के बाद जीटी ने यह फैसला किया। दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस फैसले से सहमत नहीं है। उन्हें लगता है कि जीटी के अनुभनी बल्लेबाज केन विलियमसन ज्यादा बेहतर विकल्प है।

एबी डिविलियर्स विलियमसन को देखना चाहते थे कप्तान

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जिस समय मैंने केन विलियमसन का नाम रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में देखा मुझे लगा कि यह बेहतरीन मौका कि किसी अनुभवी खिलाड़ी को कप्तानी दी जाए। वहीं गिल को एक अच्छे सीजन के साथ टीम इंडिया में जगह पक्की करने का मौका दिया जाना चाहिए।’

आरसीबी के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘गुजरात ने गिल को कप्तान बना दिया। हो सकता है यह फैसला सही साबित हो। मैं यह नहीं कह रहा कि यह गलत है, लेकिन मुझे लगता है कि शुभमन को एक सीजन में विलियमसन की कप्तानी में सीखने का मौका दिया जाना चाहिए था।

गिल को अगले सीजन में मिलनी चाहिए थी कप्तानी

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं उनका नाम रिटेंशन लिस्ट में देखकर काफी खुश हूं। पिछले सीजन में इस बारे में काफी बातें हुई थीं कि क्या यह उनका आखिरी सीजन होने वाला है। वह एक और आईपीएल सीजन खेलने के लिए 2024 की ओर बढ़ रहे हैं। उनके साथ स्थिति हमेशा आश्चर्यचकित करने वाली होती है। शायद वह तीन और सीजन खेल जाएं, कौन जानता है! लेकिन सीएसके के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में उनका नाम देखकर बहुत अच्छा लगता है।