Aaryavir Sehwag: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ पहली पारी में 297 रन की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने ये स्कोर 309 गेंदों का सामना करते हुए 51 चौके और 3 छक्कों की मदद से खेली। आर्यवीर की इस पारी के बाद उनके पिता वीरेंद्र सहवाग काफी खुश नजर आए और ट्वीट करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, लेकिन उन्होंने ये भी लिखा कि तुमने 23 रन से फेरारी मिस कर दी।

सहवाग ने बेटे को दी शुभकानाएं

सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तुमने अच्छा खेला आर्यवीर, लेकिन 23 रन से तुमने फेरारी मिस कर दी। बहुत अच्छे और उम्मीद है कि तुम भविष्य में सेंचुरी, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी लगाओगे, खेल जाओ…

सहवाग ने शायद ऐसा ट्वीट इस वजह से किया क्योंकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 319 रन है। आर्यवीर ने मेघालय के खिलाफ 297 रन की पारी खेली और अगर वो 23 रन और बना लेते तो कम से कम अपने पिता से आगे निकल जाते। आर्यवीर ऐसा नहीं कर पाए और इसकी वजह से सहवाग ने उनके कहा कि तुम 23 रन से फेरारी मिस कर गए। शायद सहवाग ने कभी अपने बेटे आर्यवीर से कहा हो कि अगर तुमने मेरे 319 रन के स्कोर को तोड़ दिया तो तुम्हें फेरारी मिलेगी।

कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली की टीम मेघालय के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में आर्यवीर ने अपने ओपनिंग पार्टनर अर्नव बुग्गा (114 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद आर्यवीर ने वंश जेटली (42 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। वहीं तीसरे विकेट के लिए इस मैच में आर्यवीर ने धन्या नाकरा के साथ मिलकर 130 रन की शतकीय साझेदारी कर दी। आर्यवीर इस मैच में अपने तीसरे शतक से सिर्फ 3 रन से चूक गए और आरएस राठौर ने उन्हें आउट कर दिया।