Australia T20I Captain Aaron Finch Announces Retirement: एरोन फिंच ने 7 फरवरी 2023 को टी20 इंटरनेशनल अपने संन्यास की घोषणा की। इससे एरोन फिंच के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो गया है। इसका अर्थ है कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक नए कप्तान की अगुआई में मैदान पर उतरेगी। एरोन फिंच ने पिछले साल के अंत में वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उसके बाद से ही एरोन फिंच की ओर से इस तरह का कदम उठाने की उम्मीद की जा रही थी।
बिग बैश लीग (Big Bash League) 2022-23 में एरोन फिंच मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेले। एरोन फिंच ने बीबीएल 2022-23 में 38.90 के औसत से 428 रन बनाए। एरोन फिंच ने मंगलवार 7 फरवरी 2023 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने संन्यास का ऐलान किया।
Aaron Finch एरोन फिंच: मैं टी20 विश्व कप 2024 तक नहीं खेल पाऊंगा
एरोन फिंच ने कहा, ‘यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में होने वाले अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, अब पद छोड़ने और टीम को उस टूर्नामेंट की तैयारी करने और सशक्त टीम का गठन करने के लिए समय देने का सही समय है।’
टी20 टीम के कप्तान के रूप में रिकॉर्ड 76 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले एरोन फिंच ने अपनी अगुआई में 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 विश्व चैंपियन बनाया था। एरोन फिंच ने 3 जुलाई 2018 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी। टी20 इंटरनेशनल में यह किसी खिलाड़ी की ओर से एक मैच में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। फिंच ने उस मैच में 76 गेंद में 16 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
Aaron Finch: एरोन फिंच ने अपने करियर में लगाए 21 अंतरराष्ट्रीय शतक
36 वर्षीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने 2015 में घर में 50 ओवर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप का खिताब जीता और 12 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 5 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 2 शतक लगाए। एरोन फिंच ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 146 एकदिवसीय और 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में एरोन फिंच ने 38.89 के औसत से 5406 रन बनाए। इसमें उनके 17 शतक और 30 पचासे भी शामिल हैं। एरोन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल में 34.28 के औसत से 3120 रन बनाए। इसमें उनके 2 शतक और 19 अर्धशतक भी शामिल हैं।
टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया नहीं बना पाया था सेमीफाइनल में जगह
एरोन फिंच हालांकि, पिछले साल घरेलू जमीन पर टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा में असफल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में नाकाम रही थी। 2022 टी20 विश्व कप के बाद एरोन फिंच चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम मैच में नहीं खेल पाए थे। एरोन फिंच ने कहा कि वह बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान अपने भविष्य का आकलन करेंगे।