BBL 2022-23: बीग बैश लीग 2022-23 (BBL 2022-23) में शनिवार को मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और मेलबर्न रेनेग्रेड्स (Melbourne Renegades) के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। इस मैच में दो-दो बार ऐसा हुआ जब गेंद 30 गज के रेखा को भी पार नहीं कर पाई, लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को छक्का दिया।
यह मैच डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला गया। यह इंडोर स्टेडियम है। यानी मैदान ऊपर से ढका हुआ है। अब जो गेंद छत पर लगती है उसे 6 रन दिया जाता है। मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और मेलबर्न रेनेग्रेड्स (Melbourne Renegades) के बीच मैच में दो बार ऐसा हुआ। मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के ही बल्लेबाजों ने छl पर गेंद मारने का करनामा किया।
मेलबर्न स्टार्स की पारी में दो बार हुआ ऐसा
मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की पारी के तीसरे ओवर में, विकेटकीपर जो क्लार्क ने मेलबर्न रेनेग्रेड्स (Melbourne Renegades) के तेज गेंदबाज विल सदरलैंड की एक गेंद को स्टेडियम की छत पर मार दिया। गेंद तीस गज के घेरे के अंदर ही गिर गई, लेकिन अंपायर ने इसे छक्का दिया। ऐसा दूसरी बार पारी के 16वें ओवर में हुआ जब ब्यू वेबस्टर ने टॉम रोजर्स की गेंद को छत पर मार दिया और गेंद पिच के करीब गिरने के बावजूद छक्का दिया गया। खबरे में नीचे दोनों वीडियो लगाया गया है।
कब हुआ नियमों में बदलाव
बता दें कि पहले गेंद छत से लगती थी तो उसे डेड बॉल दिया जाता था। स्पाइडर कैम के गेंद लगने के बाद भी ऐसा ही होता है। हालांकि, इस नियम को दूसरे सत्र के बाद बदल दिया गया जब रेनेगेड्स के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने गेंद को छत पर मार दिया था। इसके बाद से गेंद छत पर लगने पर सिक्स दिया जाता है।
दुनिया का एकमात्र इनडोर क्रिकेट स्टेडियम
मेलबर्न में भीषण गर्मी के कारण बीग बैश लीग के आयोजकों ने महत्वपूर्ण मैचों के लिए छत को बंद करने का फैसला किया। मेलबर्न का डॉकलैंड्स स्टेडियम दुनिया का एकमात्र इनडोर क्रिकेट स्टेडियम है। मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और मेलबर्न रेनेग्रेड्स (Melbourne Renegades) को 162 के स्कोर पर रोक दिया। 163 रन के लक्ष्य के जवाब में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन ही बना पाई।