अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को हो गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक साल बाद टीम में वापसी हुई, लेकिन कई बड़े नाम इस टीम से बाहर कर दिए गए। टीम के चयन को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई है। इसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का भी नाम शामिल है।
सेलेक्टर्स से आकाश चोपड़ा के ये तीन सवाल
आकाश चोपड़ा ने टीम सेलेक्शन को लेकर चयनकर्ताओं पर सवालों की बौछार कर दी है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए 2-3 सवाल सेलेक्टर्स से किए हैं। उन्होंने पूछा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे और फिर अब अफगानिस्तान सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया।
वहीं शिवम दुबे जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया था, लेकिन उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। शिवम दुबे को हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने इशान किशन को लेकर सवाल किया है। आकाश चोपड़ा ने पूछा है कि इशान किशन कहां हैं? उनकी उपलब्धता पर कोई खबर?
कई बड़े नाम इस टीम का नहीं हैं हिस्सा
बता दें कि अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुनी गई टीम में न तो केएल राहुल हैं और ना ही श्रेयस अय्यर। हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव इंजरी की वजह से इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। साथ ही सिराज, बुमराह और शमी की तिकड़ी भी इस टीम का हिस्सा नहीं है। इशान किशन को लेकर खबरें ये हैं कि उन्होंने खुद ही ब्रेक लिया है। इशान और राहुल के नहीं होने पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस टीम का हिस्सा हैं।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।