बीसीसीआई गुरुवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगा। इस ऐलान पर काफी कुछ निर्भर करता है। रोहित-विराट के टी20 भविष्य के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर भी स्थिति भी साफ हो जाएगी। बीसीसीआई ने टी20, वनडे, टेस्ट और इंडिया ए के लिए टीम का ऐलान करेगा।

रोहित शर्मा को मना रहा है बीसीसीआई

ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई टी20 कप्तानी के लिए रोहित शर्मा को मना रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि बिना मतलब के ही ऐसी खबरें आ रही हैं।

आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि रोहित ने कभी भी भारत की कप्तानी न करने की बात कही है। अगर कहा हो तो शायद मैंने मिस कर दिया। अगर नहीं कहा तो उन्हें मनाने की जरूरत क्या है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से किसी ने नहीं बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 क्यों नहीं खेल रहे हैं। यह एक रहस्य बना हुआ है।’रोहित ने कुछ समय पहले ही यह कहा था कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान दे रहे हैं।

दिल्ली में होगा फैसला

बीसीसीआई के सचिव और चयन समिति के समन्वयक जय शाह समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात करेंगे जिसमें तीनों प्रारूप की टीम के अलावा अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए खाका तैयार करने पर भी चर्चा होगी। हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारण अगले एक महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे और ऐसे में बीसीसीआई के पास सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखना या फिर रोहित को यह जिम्मेदारी सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

भाषा इनपुट के साथ