Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में आसिफ अली का आसान कैच टपका दिया। इसके बाद से उनपर सोशल मीडिया पर निशाना साधा जा रहा है। उनकी विकिपीडिया पेज तक से छेड़छाड़ की गई है। इस बीच कई पूर्व क्रिकेटर उनके समर्थन में उतर आए हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने तो डीपी तक बदल ली है।

आकाश ने अपनी ट्विटर डीपी पर अर्शदीप की फोटो लगा दी है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अर्शदीप के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ” यदि आप भारत बनाम पाक मैच के दौरान अपनी सीट के किनारे पर बैठे रहते हैं, तो मैदान पर खिलाड़ियों पर दबाव की कल्पना करें! एक ड्रॉप कैच क्षमता को परिभाषित नहीं करता है। हमें एक क्रिकेट प्रेमी देश के रूप में एकजुट होना चाहिए और युवाओं की आलोचना करने के बजाय उनका समर्थन करने की आवश्यकता है।”

अर्शदीप का मामला गर्माता दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार की आईटी मंत्रालय ने विकिपीडिया के अधिकारियों को तलब किया है। इस बीच एक डिबेट शो पर पाकिस्तानी एंकर ने अर्शदीप को लेकर खालिस्तान का राग अलापने की कोशिश की तो भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

इंडिया टीवी के डिबेट शो पर पाकिस्तानी हामिद खान ने कहा, ” इंडिया को खालिस्तान की तहरीक की हकीकत माननी पड़ेगी। पूरे कनाडा में लाखों सरदार जी ने इमिग्रेशन ली हुई है। कनाडा का वजीर ए आजम जस्टिन ट्रूडो खालिस्तान को मान चुका है। अगर बर्मिंघम में खालिस्तान के इलेक्शन होते हैं। अगर यूनाइटेड किंगडम में खालिस्तान मूवमेंट चलती है, तो हमें समझना चाहिए कि इसे सब जगह नेचुरली इंडिया के अंदर भी कनाडा के अंदर भी सरदार जी के हवाले से जोड़ा जाता है।”

हामिद ने आगे कहा, “अर्शदीप शानदार क्रिकेटर हैं और उनका करियर अभी शुरू हुआ है। मुझे तो मजा आया। लंबे अर्से के बाद फास्ट बॉलर को इस अंदाज में देखकर। मुझे उनकी गेंदबाजी पसंद आई। मेरे कहने का मतलब है कि इंडिया को यह समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान क्रिकेट के हवाले से या कहीं पर भी हम दुश्मनी करना चाह रहे हैं। मकसद ये है कि क्रिकेट का एक ट्रेंड चला और उसमें कई सारी चीजें आईं। आफ खाली पाकिस्तान पर निशाना न साधे।”

मंजिंदर सिंह ने हामिद को जवाब देते हुए कहा, ” हमने पहले अपने पवित्र स्थान पाकिस्तान में खो दिए। नानकाना साहिब, पंजाब साहिब, डेरा साहिब। कोई भी दुनिया का सिख यह नहीं चाहता। भारत हमारा देश है। गुरू- पीरों की पवित्र धरती है। इस पवित्र धरती की खुशबू हमें जिंदा रखती है और हमें अपने धर्म के साथ जीने का रास्ता दिखाती। कभी भी हम सपने में भी ये कल्पना नहीं कर सकते कि भारत से हम अलग हो सकते हैं। भारत हमारा मुल्क है। मेरे को अफसोस इस बात है कि मेरे ये भाई यहां बोल रहे हैं ये टोटल प्रोपगेंडा उनकी तरफ किया जाता है। ये पेड प्रोपगेंडा है, जो विदेशों में भी किया जाता है। कुछ लोगों को पाकिस्तान के अंदर पैसा दिया जाता है और उनसे बाहर बुलवाया जाता है। ये आईएसआई के एजेंट हैं।”