पाकिस्तान के वनडे और टी20 क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले ये पद छोड़ दिया था और फिर टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान का अस्थाई वनडे और टी20 कोच बनाया गया था। हालांकि गिलेस्पी ने साफ कर दिया था कि वो इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थ हैं और वो टेस्ट कोच बने रहना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के नए कोच पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद को बनाया जा सकता है।

आकिब जावेद होंगे पाकिस्तान के नए वनडे व टी20 कोच

आकिब जावेद पाकिस्तान टीम के मौजूदा नेशनल सेलेक्टर हैं और इस पूर्व तेज गेंदबाज को जिम्बाब्वे दौरे से पहले वनडे और टी20 टीम का स्थाई कोच नियुक्त किए जाने की संभावना है। पाकिस्तान 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा इंडिया टूडे से कहा कि जावेद जो शुरू में कोचिंग का कार्यभार संभालने के लिए राजी नही थे उन्हें अब चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए मना लिया है। सूत्र ने कहा कि सोमवार को अपना अंतिम टी20 मैच खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम सीधे ऑस्ट्रेलिया से हरारे के लिए उड़ान भरेगी और नए कोच आकिब जिम्बाब्वे में ही टीम के साथ जुड़ेंगे।

आकिब जावेद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के कोच रह चुके हैं साथ ही वो हाल ही में श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच भी थे। इसके अलावा वो पहले पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं। पीसीबी शुरू में चाहता था कि टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी को ही व्हाइट बॉल हेड कोच के रूप में भी नियुक्त किया जाए लेकिन उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। वहीं आकिब जावेद की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट में 54 विकेट जबकि 163 वनडे मैचों में 182 विकेट लिए थे।