ईडन गार्डन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के 40 से ज्यादा सदस्यों को यहां गिरफ्तार किया गया। भाजयुमो के सदस्य मांग कर रहे थे कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें स्टेडियम की गैलरी से हटाई जाए। भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारी क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष एवं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे। ज्ञापन में मांग की जाती कि स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाई जाएं।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजयुमो के 40 से ज्यादा सदस्यों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सीएबी के एक अधिकारी के मुताबिक, स्टेडियम की गैलरी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं। इस मामले में प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए गांगुली से संपर्क नहीं हो सका। हालांकि गांगुली ने कहा था कि भारत को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हर तरह के संबंध समाप्त कर लेने चाहिए।

गौरतलब हो कि 14 फरवरी को श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद देश भर में पड़ोसी मुल्का पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा है। वहीं कई खिलाड़ियों की मांग रही है कि वो पाक के साथ किसी भी तरह का संबंध न रखें यहां तक कि आगामी विश्वकप में भी भारत-पाक के बीच होने वाले मैच को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।