भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 37 साल के हो गए हैं। जुलाई में शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो वनडे टीम में उनका नाम नहीं था। वनडे का जिक्र यहां इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि यह एकमात्र ऐसा फॉर्मट था जिसमें धवन को खेलने का मौका मिल रहा था। भारत के लिए वो पिछले काफी समय से टेस्ट और टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। अब वनडे टीम में भी उन्हें लगातार चयनित नहीं किया जा रहा है और उनकी अनदेखी की जा रही है तो यह साफ तौर पर धवन के लिए संकेत है कि उन्हें क्या करना चाहिए।
2023 में धवन ने नहीं खेला कोई भी वनडे मैच
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं और वनडे फॉर्मेट में फिलहाल इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल निभा रहे हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के पास इशान किशन, केएल राहुल जैसे अन्य विकल्प भी हैं जो जरूरत पड़ने पर ओपनिंग कर सकते हैं। शिखर धवन को अगर आगे होने वाले एशिया कप या फिर वनडे वर्ल्ड कप में मौका देना होता तो वो कम से कम टीम में जरूर होते, लेकिन दिसंबर 2022 के बाद से वो लगातार वनडे टीम के बाहर चल रहे हैं और इसके बाद भारतीय टीम ने अब तक तीन वनडे सीरीज खेली है।
साल 2023 में टीम इंडिया ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड के और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है, लेकिन शिखर धवन के नाम पर विचार नहीं किया गया। वहीं वेस्टइंडीज में जुलाई-अगस्त में खेले जाने वाले क्रिकेट सीरीज जिसमें तीन वनडे मैच भी शामिल हैं इसके लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। यानी संदेश साफ है कि वो अब बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की योजना का हिस्सा नहीं हैं। शिखर धवन को टीम में शायद इस वजह से चयनित नही किया जा रहा है क्योंकि वो 37 साल के हो चुके हैं। हालांकि उनका आईपीएल 2023 सीजन भी अच्छा बीता था और उन्होंने 11 मैचों में 142.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 373 रन बनाए थे। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए थे और बेस्ट स्कोर नाबाद 99 रन रहा था।
शिखर धवन के सबसे आखिरी वनडे सीरीज की बात करें तो उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। इस दौरे पर वो टीम के कप्तान थे, लेकिन बतौर बल्लेबाज उन्होंने खासा निराश किया था और इन मैचों में 7,8,3 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वो वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिए गए थे। हालांकि धवन बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंध का हिस्सा हैं और उन्हें सी ग्रेड में रखा गया है, लेकिन फिलहाल तो उन्हें अब वनडे में भी मौका नहीं दिया जा रहा है।
धवन ने भारत के लिए साल 2018 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है तो वहीं उन्होंने 29 जुलाई 2021 के बाद से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और अब वनडे में भी वो दिसंबर 2022 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेले हैं। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच में 2315 रन जबकि 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए हैं जबकि 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं।