अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के चार महीने बाद, पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद अपने संन्यास से वापसी कर ली। रिटायरमेंट से वापसी करने के बाद उन्होंने खुल को नेशनल टीम में चयन के लिए उपलब्ध कराया है। 35 साल के इस खिलाड़ी ने नवंबर 2023 में यह कहते हुए संन्यास ले लिया कि अब समय आ गया है कि वह विदेशी लीगों में खेलने पर ध्यान केंद्रित करें।
इमाद वसीम ने लिया यू-टर्न और संन्यास से की वापसी
इमाद वसीम को पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें सीजन के एलिमिनेटर 2 और फाइनल में अपनी फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए किए गए अच्छे प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने इस सीजन के फाइनल में 23 रन देकर 5 विकेट लिया था और उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से उनकी टीम ने साल 2018 के बाद फिर से पीएसएल के इस सीजन का खिताब जीता था।
अपने इस फैसले के बाद इमाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह फिर से पाकिस्तान की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए अपना नाम बनाया और अगर मेरे देश को मेरी जरूरत होगी तो मैं उपलब्ध रहूंगा। यदि नहीं, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कह कि मेरे रिटायर होने के बाद शाहीन ने मुझे फोन किया लेकिन मैंने उनसे कहा कि हम पीएसएल के बाद बात करेंगे।
पाकिस्तानी चयनकर्ता 25 मार्च से काकुल में आर्मी बेस पर एक प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ियों के एक पूल की घोषणा करने वाले हैं। चयनकर्ता उसी बैच से अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेंगे। आपको बता दें कि यह बात पूरी तरह से साफ है कि इमाद ने कप्तान बाबर आजम के साथ मतभेदों के कारण संन्यास ले लिया। पिछले पीएसएल सीजन में भी कराची किंग्स के लिए खेलते समय भी दोनों की आपस में नहीं बनी थी और इस टीम के कप्तान बाबर आजम थे।