Barinder Sran retires: भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज बरिंदर सरां ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। 31 साल के बरिंदर भारतीय क्रिकेट टीम से 8 साल से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान इंस्टाग्राम के जरिए की। बरिंदर सरां प्रतिभाशाली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए मुक्केबाजी छोड़ दी थी। वह सबसे तेज गति के गेंदबाजों में से एक नहीं थे, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनमें कुछ खास देखा था और एक बार कहा था कि सरां उन्हें युवा जहीर खान की याद दिलाते हैं।
भारत के लिए धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू
बरिंदर की प्रतिभा को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में चुना और इस तेज गेंदबाज के पास उस वक्त सिर्फ 8 लिस्ट-ए मैचों का अनुभव था। उन्होंने 12 जनवरी को एमएस धोनी की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू किया और पहले मैच में ही 3 विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरी थी। उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे मैच खेले और 38.42 की औसत और 5.34 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए।
इसके अलावा उन्होंने 20 जून, 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया भारत के लिए 2 टी20 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए थे। साल 2016 में ही उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच खेला और उसके बाद उन्हें कभी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और अपने क्रिकेट सफर के बारे में लिखा।
बरिंदर ने लिखा कि मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। 2009 में मैंने बॉक्सिंग छोड़ी थी और फिर क्रिकेट ज्वाइन किया। इस खेल से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मैंने शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में कि और इसके बाद मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिला साथ ही साथ आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए भी मुझे खेलने का मौका मिला। मेरा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेशक छोटा रहा, लेकिन इससे कई जुड़ी कई अच्छी यादें मेरे साथ रहेंगी। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने इस जर्नी के दौरान मेरा साथ दिया।
बरिंदर ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए भी खेला। वह इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर भी थे। उन्होंने 24 आईपीएल मैचों में 42.05 की औसत 9.40 की इकॉनमी और 26.8 की स्ट्राइक रेट से 18 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने आखिरी बार 28 फरवरी, 2021 को मध्य प्रदेश के खिलाफ पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में एक मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने 24 रन बनाए थे और 91 रन देकर एक विकेट हासिल किया।