भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर रविवार (4 फरवरी) को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल (22/5) और कुलदीप यादव (20/3) के दम पर मेजबान टीम को उसके घर में न्यूनतम योग 118 रनों पर समेटा। मामूली टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 20.3 ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 26 रनों पर ही रोहित शर्मा (15) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली (46) और शिखर धवन (51) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही भारत ने छह मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। डरबन में खेले गए पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को छह विकेट से हराया था।
India vs South Africa 2nd ODI Update:
[matchcode-to-post id=”sain02042018184803″]
–भारत ने 20.3 ओवर में 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। विराट कोहली ने 46, जबकि शिखर धवन ने 51 रन बनाए। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की लीड बना ली है।
–भारत जीत से महज 2 रन दूर है। इसी बीच लंच ब्रेक की घोषणा हो चुकी है। भारत- 117/1 (19)
-टीम इंडिया जीत की दहलीज पर है। भारत को जीत के लिए 191 गेंदों पर 8 रन की दरकार है। विराट कोहली (35) रन बनाकर खेल रहे हैं। धवन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
-कगिसो रबाडा अपना छठा ओवर डालते हुए। पांचवीं गेंद पर कोहली ने चौका लगाया। कोहली और धवन के बीच 49 गेंदों में 47 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत- 73/1 (12)
–भारत ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 38 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 4, जबकि शिखर धवन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए महज 81 रन की दरकार है।
-टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं। रोहित ने मोर्ने मॉर्कल के पहले ही ओवर में शानदार छक्का लगाया। भारत- 8/0 (1)
-साउथ अफ्रीका 32.2 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो चुका है। युजवेंद्र चहल ने मैच में 5 शिकार किए। भारत के लिए ये स्कोर बेहद छोटा साबित होगा।
–युजवेंद्र चहल को 28.3 में तीसरी सफलता प्राप्त हुई। ड्यूमिनी 25 रन बनाकर पगबाधा आउट। इसके अगले ही ओवर में कागिसो रबाडा (1) भी आउट। भारत ने सातवीं सफलता प्राप्त कर ली है। साउथ अफ्रीका – 110/7 (29.3)
–साउथ अफ्रीका ने 26.3 ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर जोंडो का विकेट खो दिया है। जोंडो 45 गेंदों में 25 रन बनाकर हार्दिक पांड्या को अपना कैच थमा बैठे। साउथ अफ्रीका- 104/5 (27)
-केदार जाधव अपना पहला ओवर डालते हुए। इस ओवर से महज 4 सिंगल आए। मेजबान टीम इस वक्त बेहद दबाव में नजर आ रही है।
-साउथ अफ्रीका ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। जेपी ड्यूमिनी (1), जबकि खायेलिह्ले जोंडो (10) रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने मेजबान टीम पर काफी दबाव बना रखा है।
-टीम ने 13वें और 14 वें ओवर के बीच 5 गेंदों के अंदर ही क्विंटन डी कॉक (20), एडेन मार्करम (8) और डेविड मिलर (0) का विकेट गंवा दिया है।
–कुलदीप यादव की पहली ही गेंद पर फाफ डू प्लेसिस आउट हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका की हालत इस वक्त बेहद खराब हो चुकी है। भारतीय टीम ने मैच में शानदार पकड़ बना रखी है। साउथ अफ्रीका- 51/3 (14)
–युजवेंद्र चहल अपना दूसरा ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। अगली तीन गेंदों पर एक रन के लिए दौड़। आखिरी गेंद पर क्विंटन छक्का जड़ने की कोशिश में पांड्या के हाथों कैच आउट। साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लग चुका है। साउथ अफ्रीका- 51/2 (13)
–भुवनेश्वर कुमार ने 9.4 ओवर में हाशिम अमला को आउट किया। अमला का कैच विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने पकड़ा। भारत को पहली सफलता मिली। मैदान पर मार्करम आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका- 39/1
-दक्षिण अफ्रीका की पूरी उम्मीद हाशिम अमल से होगी। अमला यहां अगर बड़ा स्कोर करने में कामयाब रहे तो दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के सामने एक बेहतर स्कोर रख सकती है। (4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर – 7/0)
-भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पारी की शुरुआत की और पहले ओवर में चार रन खर्चे। वहीं दूसरी ओर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबादी का कमान संभला रखा है। (2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर – 4/0)
-भारत ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले वनडे की तरह कप्तान विराट कोहली इस मैच में भी दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेंगे। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के रूप में दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।
-डु प्लेसिस के स्थान पर फरहान बेहरदीन और डिविलियर्स के स्थान पर हेईनरिक क्लासेन को टीम में जगह मिली है। मैच से पहले कप्तान फुफ डु प्लेसिस इस सीरीज से बाहर हो गए थे।
-भारत ने पहला मैच जीत कर 1-0 की बढ़त बना ली है। उसकी कोशिश अब अपनी बढ़त को आगे ले जाने की है तो मेजबान टीम की कोशिश बराबरी करने की है।
-भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज सुपर स्पोर्ट पार्क पर जब आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमें जीत के सिवाए कुछ और नहीं चाहेंगी।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, खायेलिह्ले जोंडो, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्केल, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर।