चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। इस मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के 22 वर्षीय युवा ऑलराउंडर सईम अयूब चोटिल हो गए थे और इसके बाद उनका स्कैन किया गया। स्कैन में पता चला कि उनके राइट एंकल में फ्रैक्चर है और इसकी वजह से वो टीम से बाहर हो गए। टीम से बाहर होने का मतलब ये है कि वो अब दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
कम से कम छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे सईम
सईम अयूब को इस इंजरी की वजह से कम से कम छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है और इसकी वजह से पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। अगले महीने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है और सईम अयूब का बाहर होना इस टीम के लिए बड़ा सेटबैक है। सईम अयूब टीम के स्टार ओपनर हैं साथ ही वो गेंदबाजी करते हैं और विकेट भी निकालते हैं। सईम का दाहिने टखने में फ्रैक्चर के कारण चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने पर गंभीर संदेह है।
अयूब को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सातवें ओवर के दौरान चोट लगी जब वह फिसल गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में पुष्टि की कि 22 वर्षीय खिलाड़ी कम से कम छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। पीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को शुक्रवार को न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते समय दाहिने टखने में फ्रैक्चर के कारण छह सप्ताह तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है। उनके एमआरआई ने फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी।
सईम के चोट के कारण पाकिस्तान के केपटाउन टेस्ट में अब केवल 10 खिलाड़ी बचे हैं। यानी पाकिस्तान सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहा है। सईम अब इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ फरवरी में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। अयूब के लिए इस तरह से बाहर होना उनके लिए सही नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी।
सईम अयूब ने अब तक खेले 9 मैचों में 64.37 की औसत से रन बनाए हैं। पिछले महीने उन्होंने दो शतकीय पारी भी खेली थी जिसकी वजह से पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। सईम के बाहर होने के बाद अब इस टीम के सलामी बल्लेबाजी इमाम-उल-हक की टीम में वापसी हो सकती है तो वहीं फखर जमां भी उनका एक विकल्प हो सकते हैं।
