काबुल प्रीमियर लीग 2023 के दसवें मुकाबले में शाहीन हंटर्स का मुकाबला अबासिन डिफेंडर्स के साथ हुआ और इस मैच में डिफेंडर्स को 92 रन से हार मिली। इस मैच में हंटर्स की तरफ से सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद शतकीय पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल किया। इस मैच में हंटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन बनाए थे और जवाब में डिफेंडर्स 18.3 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई।

अटल ने एक ओवर में लगाए 7 छक्के, बनाए 56 गेंदों पर नाबाद 118 रन

शाहीन हंटर्स के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने इस मैच में गजब की पारी खेली और 56 गेंदों पर 10 छक्के और 7 चौको की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 210.71 का रहा। अटल ने पहली पारी के 19वें ओवर में 7 छक्के लगाए और इस ओवर में कुल 48 रन बने। डिफेंडर्स की तरफ से यह ओवर आमिर जजई ने फेंकी थी।

एक ओवर में छह लगातार छक्के या उससे ज्यादा लगाने के मामले में अब अटल, युवराज सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, सर गैरी फील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, रोस ह्विटली, हजतुल्लाह जजई, लियो कार्टर, किरोन पोलार्ड और थिसारा परेरा जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। अफगानिस्तान की तरफ से एक ओवर में छह या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले अटल दूसरे बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई के बाद बने जिन्होंने साल 2018 में अफगानिस्तान क्रिकेट लीग में ऐसा किया था।

एक ओवर में इस तरह से लगे 7 छक्के

पहली गेंद- नो बॉल – 6 रन
पहली गेंद- वाइड- 4 रन
पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेद- 6 रन
छठी गेंद- 6 रन

ऋतुराज गायकवाड़ कर चुके हैं ऐसा कमाल

भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल कर चुके हैं। उन्होंने 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक ओवर में सात छक्के लगाने का कमाल किया था। इस टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र और यूपी के बीच खेला गया था और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिवा सिंह की गेंद पर गायकवाड़ ने ऐसा कमाल किया था। इस ओवर में एक नो बॉल पर भी उन्होंने छक्का लगाया था।