बिजनौर के नगीना के रहने वाले फैयाज अंसारी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ टी20 विश्व कप 2024 में गए थे। यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में हो रहे हैं। इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की 21 जून की शाम वेस्टइंडीज में एक स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।
फैयाज अंसारी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इरफान पठान के साथ थे। जब यह हादसा हुआ, तब फैयाज अंसारी होटल के स्विमिंग पूल में स्वीमिंग का आनंद ले रहे थे। शादी के दो महीने बाद ही अचानक हुई इस दुर्घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
इसी महीने की 10 तारीख को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने गए थे। अमोल काले के साथ एमसीए के पदाधिकारी भी भारत-पाकिस्तान मैच देखने गए थे। मैच देखने के बाद अमोल काले होटल में जाकर सो गए थे, लेकिन अगले दिन उठे नहीं।
फैयाज अंसारी के चचेरे भाई मोहम्मद अहमद के मुताबिक, डूबने की खबर से परिवार गमगीन है। दो महीने पहले ही फैयाज अंसारी की शादी हुई थी। परिवार अपने प्रियजन को अचानक खोने के सदमे और अपार दुख से जूझ रहा है। इरफान पठान इस समय वेस्टइंडीज में हैं। वह टी20 विश्व कप की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।
इरफान पठान फैयाज अंसारी के शव को भारत भेजने से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। फैयाज अंसारी को इरफान पठान अपने साथ अंतरराष्ट्रीय टूर पर ले गए थे। परिवार को उम्मीद है कि फैयाज अंसारी का शव दिल्ली पहुंचेगा। उनका शव दिल्ली आने में 3 से 4 दिन लगने का अनुमान है।
22 साल पुराना था इरफान और फैयाज का रिश्ता
फैयाज अंसारी के साथ इरफान पठान का घनिष्ठ संबंध था। फैयाज अंसारी लंबे समय से इरफान पठान के निजी मेकअप आर्टिस्ट थे। उनका जुड़ाव 22 साल पहले तब शुरू हुआ था जब बिजनौर में नगीना तहसील के काजी सराय मोहल्ले के मूल निवासी फैयाज अंसारी मुंबई पहुंचे और अपना सैलून शुरू किया।
इसी दौरान इरफान पठान ने मेकअप सेवाओं के लिए उनके सैलून में जाना शुरू किया। फैयाज अंसारी की प्रतिभा को पहचानते हुए इरफान पठान ने उन्हें अपना निजी मेकअप आर्टिस्ट बना लिया। वह उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर अपने साथ ले गए। इससे उनके पेशेवर संबंध और व्यक्तिगत दोस्ती और मजबूत हुई।
क्रिकेट समुदाय भी है शोकाकुल
फैयाज अंसारी की मौत की खबर सुनकर क्रिकेट समुदाय भी हिल गया है। खेल के प्रति समर्पण और इरफान पठान के साथ लंबे समय से जुड़े होने के कारण फैयाज अंसारी क्रिकेट जगत में काफी लोकप्रिय थे। उनका असामयिक निधन उन लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है जो उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से जानते थे।