वेस्टइंडीज ने भारतीय समयानुसार 16 अगस्त 2021 की अलसुबह पाकिस्तान को हराकर दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। जमैका के किंग्स्टन स्थित सबीना पार्क में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 217 और दूसरी पारी में 203 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 253 और दूसरी पारी में 56.5 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन बनाकर एक विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 21 साल पुराना इतिहास दोहराया।
यही नहीं, टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में अब तक 2449 मैच खेले गए हैं। इस दौरान सिर्फ 15वीं बार ऐसा हुआ, जब कोई टीम सिर्फ एक विकेट से जीती हो। इसमें वेस्टइंडीज के नाम 3 बार ऐसा करने का रिकॉर्ड दर्ज है। यही नहीं, ऐसा मैच दो बार मैच वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच ही हुआ है। दोनों बार वेस्टइंडीज ने ही जीत हासिल की है। इससे पहले 2000 में एंटिगा में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया था। यही नहीं, इस मैच में और भी कई ऐसे रिकॉर्ड बने जिन्हें पढ़कर आप आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रहेंगे।
ऐसा 5वीं बार हुआ है, जब वेस्टइंडीज ऐसे किसी मैच का हिस्सा बना है, जिसमें एक विकेट से जीत-हार तय हुई। इन पांच में से तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की है। उससे आगे सिर्फ इंग्लैंड है। इंग्लैंड ने चार बार टेस्ट मैच में एक विकेट से जीत हासिल की है।
एक विकेट से जीत-हार के मुक़ाबलों में 15 में से 12 मौकों पर घरेलू टीम ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ऐसी इकलौती टीम है, जिन्होंने विदेशी जमीन पर दो बार एक विकेट से जीत दर्ज की है। इसके अलावा 2019 में कुशल परेरा की नाबाद 153 रन की बदौलत श्रीलंका ने सॉउथ अफ्रीका को उनकी ही सरजमीं पर एक विकेट से हराया था।
ऐसा 8 बार हुआ है, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजेता टीम के अंतिम विकेट के बल्लेबाजों ने 17 या उससे अधिक रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई है। इसमें सर्वाधिक नाबाद 78 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड कुसल परेरा और विश्वा फर्नांडो के नाम दर्ज है।
इन दोनों ने 2019 में सॉउथ अफ्रीका के खिलाफ यह साझेदारी की थी। वहीं 2019 में ही हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स और जैक लीच ने नाबाद 76 रन जोड़े थे।
वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में दो सौ (200) रन से कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी हार का सामना नहीं किया है। ऐसे 62 मौकों पर 56 में उन्हें जीत हासिल हुई है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने मैच में 18 विकेट लिए। ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है, जब तेज गेंदबाजों के 18 या उससे अधिक विकेट लेने के बावजूद पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।
19 साल 336 दिन के जेडेन सील्स वेस्टइंडीज की तरफ से पारी में 5-विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड एल्फ वेलेंटाइन के नाम था। वेलेंटाइन ने 1950 में 20 साल और 41 दिन की उम्र में इंग्लैंड के ख़िलाफ 5 विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जॉशुआ डिसिल्वा ने इस मैच में कुल 8 शिकार किए। यह सिर्फ 5वां मौका है, जब किसी कैरेबियन विकेटकीपर ने 8 या उससे अधिक शिकार किए हैं।
इस मामले में संयुक्त रिकॉर्ड रिडले जैकब्स, डेविड मरे और कर्टनी ब्रॉउन के नाम है, जिनके नाम एक मैच में 9-9 शिकार दर्ज हैं।