रेलवे ने नए ट्रेड्स अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेड्स अप्रेंटिस के कुल 1273 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है। तो चलिए और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। ट्रेड्स अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच निर्धारित है। जॉब लोकेशन जबलपुर, मध्यप्रदेश होगी। ट्रेड्स अप्रेंटिस में जिन यूनिट्स के लिए भर्ती होनी है उनमें MECH (Diesel), MECH (C&W), Electric Shed NKJ, TRD, Electrical (Gen.), Engg., Personnel और S&T शामिल हैं।
ध्यान रहे इन पदों पर सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं कक्षा न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ हासिल की हो। साथ में NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 170 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST/PWD/Women उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 70 रुपये है। ये भर्तियां West Central Railway करने जा रहा है। आवेदन करने के लिए आपको mponline.gov.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://www.wcr.indianrailways.gov.in पर।

