देश के युवाओं के बीच सरकारी नौकरी पाने की काफी ललक रहती है। सरकारी नौकरी मिलने के बाद वे अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर आश्वस्त हो जाते हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक अपने-अपने विभागों में समय-समय पर भर्तियां करती रहती है। सरकारी नौकरी के लिए ये जरूरी नहीं है कि अभ्यर्थी ज्यादा पढ़ा-लिखा हो। यहां मैट्रिक पास वालाें को भी नौकरी मिल जाती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि किस विभाग में कितनी वैकेंसी निकली है और आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
फिलहाल झारखंड एक्साइज विभाग ने कॉस्टेबल के 518 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आरआरबी में ग्रेड सी के 61 पदों पर बहाली होनी है। इसी तरह सीआरपीएफ में कॉस्टेबल और हेड काॅस्टेबल के पद पर बहाली होनी है। बीएसएनएल में दूरसंचार ऑपरेटर के 300 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
नौकरी पाने के अन्य अवसर के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, सरकारी नौकरी के प्रति युवाओं का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह ये है कि यहां नौकरी की सुरक्षा प्राइवेट सेक्टर के मामले काफी ज्यादा होती है। वेतन भी अच्छे मिलते हैं। सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न सुविधाएं मिलती रहती है। समाज में भी प्रतिष्ठा बढ़ जाती है।
Highlights
BSF सिपाही पदों पर भर्ती करने जा रही है। 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।सिपाही के कुल 63 पदों पर भर्ती होनी है।
RRB Group C ALP, Technician की दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा 20 से 23 जनवरी 2019 के बीच आयोजित होगी। पहले चरण की परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट आज जारी हो चुके हैं। सिलेक्ट हुए उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन रिजल्ट 2018 देखने लिए सबसे पहले अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर Assistant Loco Pilot and Technicians Result लिंक होगा, उस पर लिंक पर क्लिक करें। अब यूजर आईडी और डीओबी दर्ज करें। इसके बाद रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा और इसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड याानी (WBSETCL) में ऑफिस एग्जक्यूटिव के पद पर बहाली होगी। इस पद नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन, बीबीए और बीसीए है। कुल रिक्तियों की संख्या 100 है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 11 जनवरी, 2019 है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.wbsetcl.in पर विशेष जानकारी मिलेगी।
TSNPDCL द नॉर्दन पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना लिमिटेड में जूनियर पर्सनल ऑफिसर के पद पर नौकरी करने का मौका आया है। यहां रिक्तियों की कुल संख्या 25 है। इस पद पर (B.A. / B.Com / B.Sc.) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 44 साल होनी चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2019 है। आवेदक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें- http://www.tsnpdcl.in और https://tsnpdcl.cgg.gov.in
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर के पद पर नौकरी करने का मौका आया है। पद पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होना जरुरी है। इस पद पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 4 जनवरी, 2019 रखी गई है। आवेदक अपना एप्लिकेशन इस पते पर भेजें - School of Tropical medicine, 108 C R Avenue, Kolkata – 700073. आवेदन करने से पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://www.wbhealth.gov.in/wbsapcs भी जरुर देखें।
झारखंड एक्साइज काॅस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 800 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी-एसटी के लिए यह शुल्क 200 रुपये है। अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।
विश्वेशवर्या नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT) में असिस्टेंट प्रोफेशर के लिए नौकरी निकली है। इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास विज्ञान विषय में मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है। इस पद पर आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। इस पद पर आवेदन के लिए इंस्टीच्यूट के वेबसाइट http://www.vnit.ac.in से एप्लिकेशन को डाउनलोड कर उसे सही तरीके से भरना होगा। विशेष जानकारी लिए आधिकारिक वेबसाइट https://vnit.ac.in/ देखें।
Garden Reach Shipbuilders & Engineers Limited में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर नौकरी का मौका है। इस पद पर आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में डिग्री, होना जरुरी है। इस पद पर नौकरी के लिए तीन साल का अनुभव होना भी जरुरी है। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। इस पद पर ऑनलाइन आवेदन करें - http://www.grse.nic.in or on https://jobapply.in/grse2018
Intelligent Communication Systems India Ltd यानी आईसीएसएल में नौकरी करने का मौका आया है। यहां केयर टेकर, चपरासी और अन्य पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन कर्ता का 10वीं पास होना जरुरी है। यहां केयर टेकर, चपरासी, कुक, आया, रसोई में मदद करने वाला और अटेंडेंट के अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर (DSW), NCT दिल्ली की वेबसाइट पर पूरा विवरण अवश्य देखना चाहिए।
टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ फंडामेन्टल रिसर्च में क्लर्क ट्रेनी के पद पर बहाली होगी। तीन पदों पर बहाली होनी है। जिन छात्रों ने कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन पास की है उन्हें वरीयता दी जाएगी। इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन का ग्रेजुएशन पास होना तथा टाइपिंग एवं कम्प्यूटर की जानकारी होना जरुरी है। इस पद पर बहाली के लिए आयु सीमा 28 साल है। इच्छुक उम्मीदवारों को 5 जनवरी से पहले आवेदन करना होगा।
ब्रह्रपुत्र क्रैकर एंड पोलिमर लिमिटेड में सीनियर मैनेजर (लॉ) के पद पर नौकरी का मौका आया है। इस पद पर अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास एलएलबी की डिग्री होना जरुरी है। हालांकि उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास लॉ में मास्टर डिग्री होगी। आवेदकों के पास कार्यक्षेत्र में अनुभव का होना भी जरुरी है। इस पद के लिए आयु सीमा 40 साल है। साक्षात्कार के लिए आने से पहले आवेदकों के लिए जरुरी है कि वो अच्छी तरह से जांच कर लें कि वो इस पद के लिए सभी जरुरी योग्यताएं रखते हों। इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जनवरी, 2019 है। इस तारीख को आवेदक इस पते पर साक्षात्कार के लिए सुबह आठ बजे तक जरुर पहुंच जाएं। - Radisson Blu Hotel Iocl Petrol Pump, NH37, Gotanagar, Guwahati - 781033 Assam Phone: 0361-710 0100
नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर में Reaserch Associate के पद पर नौकरी निकली है। इस पद पर आवेदन के लिए Queueing Theory/Inventory System में पीएचडी की डिग्री अनिवार्य है। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है। इस पद पर नियुक्ति साक्षात्कार के जरिए होगी। साक्षात्कार के लिए आवेदकों को एप्लिकेशन फॉर्म के साथ-साथ सभी जरुरी कागजातों के साथ इस पते पर 11 जनवरी 2019 को सुबह 10.30 बजे तक पहुंचना होगा। Department of Mathematics, National Institute of Technology, Raipur,
कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ MA पास करने वाले लोगों के पास असम यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का बेहतरीन मौका है। विश्वविद्यालय में Field Investigator के 4 पदों पर नौकरी निकली है। इन सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2019 है। साक्षात्कार के जरिए इन सभी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। साक्षात्कार के लिए आवेदक 10 जनवरी को सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक इस पते पर पहुंचे- Department of English, Assam University, Silchar.
मिश्र धातु निगम लिमिटेड यानी (MIDHANI) में (बीए/बी.कॉम./बी.एससी.) पास उम्मीदवारों के लिए बेहतर मौका आया है। MIDHANI में जूनियर सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर के पद पर बहाली होगी। आवेदक के पास संबंधित विषयों में डिग्री होने के साथ-साथ सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना भी जरुरी है। इस पद पर रिक्तियों की कुल संख्या 03 है। इन पदों पर बहाली के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2019 रखी गई है। यह जरुरी है कि आवेदक आवेदन से पहले जरुरी योग्यताओं एवं अन्य संबंधित जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट URL:// http://www.midhaniindia.in -careers - e-recruitment को जरुर देखें।
हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में इस राज्य में नौकरी का मौका है। यहां मेडिकल ऑफिसर के महत्वपूर्ण पद पर नौकरी निकली है। इस पद पर न्यूनत वेतनमान 36,000 रुपया है। पद पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होना जरुरी है। इस पद पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 4 जनवरी, 2019 रखी गई है। आवेदक अपना एप्लिकेशन इस पते पर भेजें - School of Tropical medicine, 108 C R Avenue, Kolkata – 700073. विशेष जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://www.wbhealth.gov.in/wbsapcs भी जरुर देखें।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कई पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। यह सभी भर्तियां पद Assistant Review Officer (एआरओ) और Additional Private Secretary (एपीओ) पद के लिए होंगी। इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी के लिए शुल्क सीमा 750 रुपए तथा एससी और एसटी के लिए 500 रुपए रखी गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आय़ु सीमा 35 साल तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट @ http://www.allahabadhighcourt.in देखें। बता दें कि इस पद पर आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2019 है।