उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET), 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Upbasiceduboard.gov से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण सूचनाएं: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन कराएगा। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह एडमिट कार्ड पर परीक्षा का रिपोर्टिंग टाइम देख लें, ताकि देरी से बचा जा सके।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी ले जाना अनिवार्य है। साथ ही एक आईडी प्रूफ भी दिखाना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह आईडी प्रूफ की ऑरिजनल कॉपी लेकर परीक्षा केन्द्र जाएं।
बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने के कारण वेबसाइट कुछ धीमी हो सकती है। ऐसी स्थिति में परेशान ना हों और थोड़ी देर बाद फिर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश करें।
बता दें कि UPTET 2018 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर, 2018 थी। वहीं उम्मीदवारों को अपनी फीस जमा करने के लिए 9 अक्टूबर, 2018 तक का समय दिया गया था। UPTET की परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित करायी जा सकती है। एडमिट कार्ड रिलीज होने के साथ ही पिछले 2 दिन में ही करीब 8 लाख अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के लिंक पर जाना होगा। फिर यहां पर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद उनका एडमिट कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा। यहां से एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के साथ ही उसका एक प्रिंट आउट भी लिया जा सकेगा।