UPSSSC PET 2022 Exam Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (UPSSSC PET Exam 2022) की नई तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी संशोधित परीक्षा तिथि को चेक कर सकते हैं।
जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर 2022 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। पहले इस परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाना था। जारी नोटिस के अनुसार परिहार्य कारणों के चलते परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पीईटी 2022 के लिए 47 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि को 27 जुलाई 2022 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया था। पीईटी 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2022 से शुरू हुई थी।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 185 रूपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 95 रूपए आवेदन फीस निर्धारित की गई थी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली जानें वाली लेखपाल, क्लर्क आदि पदों लिए आवेदन के योग्य होंगे।