UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित की जानें वाली पीईटी परीक्षा 2022 (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022) के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि है। अभी तक इन अभ्यर्थी के आवेदन नहीं किया है। वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.inके जरिए 27 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

UPSSSC PET 2022 Application: आवेदन के लिए आवश्यक UPSSSC PET Application 2022: योग्यता
आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या समकक्ष या इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।

UP PET 2022: यह निर्धारित की गई आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40वर्ष के बीच होनी चाहिए।

PET 2022: आवेदन फीस
पीईटी 2022 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 185 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 95 रूपए और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 35 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है। भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।

UPSSSC PET 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 जून 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 27 जुलाई 2022
आवेदन में संशोधन की तिथि – 3 अगस्त 2022

How to Apply UPSSSC PET 2022: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए Candidate Registration पर क्लिक करें।
3.मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
4.अब पीईटी 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
5.आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
6.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।