UP Lekhpal Exam 2022 Today News in Hindi: उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान 21 सॉल्वर को अरेस्ट किया गया है। जिसमें वाराणसी से 4, कानपुर से 2, मुरादाबाद से 4 और बरेली से 1 को पकड़ा गया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि प्रयागराज में बैठा सॉल्वर का सिंडिकेट नकल करा रहा था। वहीं, प्रयागराज से पेपर लीक होने की खबर भी सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
UP Lekhpal Exam 2022: पहले से थी एसटीएफ की नजर
यूपी में लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आज यानी 31 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए एसटीएफ टीम को तैनात किया गया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल में पेपर लीक कराने वाले और सॉल्वर गैंग से परीक्षा पास कराने वालों पर यूपी एसटीएफ की पहले से ही नजर थी।
UPSSSC Lekhpal Exam 2022: यूपी के 12 मंडलों में हुई परीक्षा
यूपी लेखपाल परीक्षा आज आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में हुई। लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा का इंतजार लंबे समय से था। इससे पहले यह परीक्षा 19 जुलाई को होनी थी लेकिन आयोग द्वारा परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 24 जुलाई की गई। फिर इसे दोबारा बदल कर 31 जुलाई को आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया।
UP Lekhpal Exam 2022: दो लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल
यूपी में राजस्व लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए अभ्यर्थियों से 7 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। बता दें कि UPSSSC PET स्कोर के आधार पर लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां चेक करते रहें।