संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास करना आसान काम नहीं है। सिविल सर्विसिस की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है और बिना प्लानिंग के पढ़ाई करना आपकी मुश्किलें आसान नहीं करता। IAS की तैयारी से समय न सिर्फ पढ़ना जरूरी होता है बल्कि उसकी प्लानिंग करना भी जरूरी होता है। आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा और फोकस बनाना होगा। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से अपने सिविल सर्विसिस एग्जाम्स की तैयारी को बेहतर और मजबूत बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
उम्र- अगर आपका लक्ष्य आईएएस बनने का ही है तो उसे हासिल करने की तैयारी में देर न लगाएं। UPSC Civil Service Exam (CSE) की एलिजिबिलटी की बात करें तो 21 साल की उम्र से आप आवेदन कर सकते हैं। जल्दी आवेदन करेंगे तो समय के साथ आपकी तैयारी भी ज्यादा बेहतर होती रहेगी। आप फाइनल ईयर में ही प्रीलिम परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
प्राथमिकता- तय करें की आपकी प्राथमिकता क्या है। कई बार छात्र एक से ज्यादा एग्जाम्स के लिए अप्लाई कर देते हैं। उन्हें लगता है कि यहां नहीं तो वहां काम बन जाएगा लेकिन ऐसा बहुत ही कम होता है। आपको यह समझना होगा कि वक्त की कमी हमेशा बनी रहती है और ऐसे में आपको एक लक्ष्य निर्धारित कर उसी पर फोकस रखना चाहिए। सिर्फ वही करें जो जरूरी है। अगर सिविल सर्विसिस का एग्जाम देना है तो सिर्फ उसी की तैयारी करें। UPSC का सिलेबस समझें। सैम्पल पेपर्स को पढ़ें और परीक्षा के पैटर्न को समझें।
किताबें- सिर्फ किताबों का बड़ा ढेर इकट्ठा कर लेने देने से बात नहीं बनेगी। आपको खूब पढ़ना है, लेकिन क्या पढ़ना है? यह समझना बेहद जरूरी है। इसलिए हमेशा उन बुक्स का इस्तेमाल करें जो IAS एग्जाम की तैयारी के लिए सबस ज्यादा रेकमेंड की गई हों। एनसीईआरटी की बुक्स सबसे बेस्ट मानी जाती हैं।
मॉक टेस्ट- खुद को मॉक टेस्ट के लिए एनरोल कराना फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे आपको सीखने के लिए काफी कुछ मिलेगा। आप एग्जाम पैटर्न भी समझेंगे और कई कॉन्सेप्ट्स भी क्लियर होंगे।
करंट अफेयर्स- सिविल सर्विसिस एग्जाम के लिए बुक्स के अलावा करंट अफेयर्स से अपडेटिड रहना भी जरूरी है। अखबार और मैगजीन नियमित रूप से पढ़ें और किसी हाल में समझौता न होने दें। सभी जरूरी टॉपिक्स के बारे में अपडेटिड रहें। एडिटोरियल- op-ed आर्टिकल्स जरूर पढ़ें। बजाए इसके कि हफ्ते या महीने में एक बार अखबार-मैगजीन का ढेर लेकर बैठ जाएं, उससे काफी बेहतर है कि आप पढ़ाई लगातार जारी रखें।
राईटिंग- पढ़ने के साथ-साथ लिखना भी जरूरी है। इसलिए लिखकर प्रैक्टिस जारी रखें। इससे आपको काफी एडवांटेज मिलती है।
टॉपर्स के इंटरव्यू- जो उम्मीदवार परीक्ष के टॉपर होते हैं उनसे आप काफी कुछ सीख सकते हैं। मैगजीन्स या टीवी पर उनके इंटरव्यू को पढ़ना या देखना न भूलें। उनकी बातों से आपको मोटिवेशन के साथ-साथ काफी कारगर टिप्स भी मिल सकती हैं।