UPPSC Staff Nurse Mains Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा का आयोगन 4 अगस्त 2022 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के जरिए किया जाएगा। परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया है।

इस परीक्षा के जरिए स्टाफ नर्स (पुरूष) के 558 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 से 21 फरवरी 2022 तक चली थी।

UPPSC Staff Nurse Mains Exam 2022 Guidelines: परीक्षार्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन
जारी गाइडलाइंस के अनुसार बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं किया जाएगा। परीक्षा एडमिट कार्ड में फोटो जरूर चस्पा करें। परीक्षार्थियों को केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो, फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाना होगा

परीक्षा का 4 अगस्त 2022 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download UPPSC Staff Nurse Mains Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT.NO.A-1/E-1/2022, STAFF NURSE (MALE)(MAINS) EXAM-2017 RE-ADVERTISEMENT YEAR-2022 के लिंक पर क्लिक करें।
-अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।