UPPSC Staff Nurse Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। ‌जिन उम्मीदवारों ने प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह‌ अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर मुख्य परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।

UPPSC Staff Nurse Exam 2022: इस तारीख को होगी परीक्षा
आधिकारिक सूचना के अनुसार, स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 4 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, शिविर कार्यालय, सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ स्थित परीक्षा भवन में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। इससे पहले यह परीक्षा 24 जुलाई को होनी थी लेकिन कुछ कारण की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। स्टाफ नर्स परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड भी तय समय पर अपलोड कर दिया जाएगा।

UPPSC Staff Nurse Main 2022: मुख्य परीक्षा में होंगे ऐसे सवाल
स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा में दो भाग होंगे। पहले भाग में 5 अंक के 5 सवाल होंगे और सभी सवाल करना अनिवार्य होगा।‌ वहीं, दूसरे भाग में 6 सवाल दिए होंगे और प्रत्येक सवाल 15 अंकों का होगा। इसमें अभ्यर्थी को कोई 4 सवाल हल करना होगा। मुख्य परीक्षा कुल 85 अंको की होगी और इसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022: इतने पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। यूपी स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए 21 जनवरी से 21 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।