UPPSC: यूपी में अपनी सरकारी नौकरी की राह देख रहे 418 कैंडिडेट्स की काउंसलिंग चल रही है। काउंसलिंग में इन्हें कॉलेज अलॉट किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। यूपीपीएससी ने अलग अलग चयन प्रक्रियाओं के माध्यम से राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के 720 पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन किया था। काउंसलिंग की प्रक्रिया इससे पहले भी हुई थी उस दौरान 211 कैंडिडेट्स को कॉलेज अलॉट हो गए थे। फिर बीच में ही काउंसलिंग की प्रक्रिया रोक दी गई थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन कराई जा रही है।

निदेशालय की ओर से अभ्यर्थियों को बताया गया था कि प्रवक्ताओं के ऑनलाइन मोड में ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होने के कारण काउंसलिंग रोकी गई है। अब ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निदेशालय ने नौ विषयों में 418 कैंडिडेट्स की ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया था। इनमें बीएड, हिंदी, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक, रसायन, अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विषय के चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं।

एनआईसी लखनऊ द्वारा पेपर वर्क की प्रक्रिया, उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा फीडिंग डेटा लॉक कराने और अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन डेटा सब्मिट/लॉक करने की तारीख 26 जुलाई निर्धारित की गई थी। डेटा प्रोसेसिंग की तारीख 29 जुलाई और रिजल्ट की तारीख 30 जुलाई निर्धारित है। यानी 30 जुलाई को अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कमीशन ने स्टाफ नर्स के 3000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आपने नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर लिया है, तो आप यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर स्टाफ नर्स के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है और यह 12 अगस्त 2021 तक चलेगी।