UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने विज्ञापन संख्या 04/2021-2022 के तहत मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और रीडर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 23 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के 962 पद, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 6 पद, रीडर के 1 पद और लेक्चरर के 1 पद सहित कुल 972 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। माइक्रोबायोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आयुर्वेद की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Police Recruitment 2021: इस राज्य में होने जा रही 6 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती, जानें डिटेल्स

आयु सीमा की बात करें तो लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। जबकि, रीडर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए 21 साल से 40 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार लेक्चरर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए 23 नवंबर 2021 से 23 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

RSMSSB recruitment 2021: राजस्थान में इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

इसके अलावा उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रोग्रामर ग्रेड 2 के 1 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के 3 पद और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में मैनेजर (सिस्टम) के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर 3 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।