UPPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri 2022) निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए 5 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए चिकित्सा अधिकारी के कुल 611 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में 5 वर्ष की उपाधि या डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

UPPSC Medical Officer Vacancy 2022: आयु सीमा
आवेदक की उम्र 21वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी।

UPPSC Medical Officer Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

How to Apply UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए All Notifications/Advertisements सेक्शन में जाएं।
-यहां संबंधित पद के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
-अब आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

UP Govt jobs 2022: इनका रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 2 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 सितंबर 2022