UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कंप्यूटर असिस्टेंट (Computer Assistant) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार UPPCL Computer Assistant Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 10 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।

UPPCL Computer Assistant Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कंप्यूटर असिस्टेंट के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 1 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27,200 रुपए से 86100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

UPPCL Computer Assistant Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन

कंप्यूटर सहायक पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UPPCL Computer Assistant Application: यहां करें आवेदन

यूपी में इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा के दो भाग होंगे। पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 अंकों के 50 सवाल होंगे। जबकि, दूसरे भाग में तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से 180 अंकों के 180 सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 10 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।‌ अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।