UPHESC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Uttar Pradesh Higher Education Services Commission) ने विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org के जरिए 7 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुछ 917 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी का 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जाननकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 62 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अभी लिखित परीक्षा की तिथि नहीं घोषित की गई है।

ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Login पर क्लिक करें।
-मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
-अब आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-सबमिट करें

इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 9 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 7 अगस्त 2022