UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में नौकरी करने का युवाओं को सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हेड ऑपरेटर्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभ्यान के तहत रेडियो संवर्ग में हेड ऑपरेटर्स और हेड ऑपरेटर्स (मैकेनिक) के 936 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द समाप्त हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी, 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी/पीईटी और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की शुरुआत: 20 जनवरी 2022
ऑनलाइन पंजीकरण की लास्ट डेट: 28 फरवरी 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 28 फरवरी 2022
आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट: 28 फरवरी 2022

हेड ऑपरेटर्स और हेड ऑपरेटर्स (मैकेनिक) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स / दूरसंचार / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर विज्ञान / आईटी / मैकेनिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष मांगी गई है। वहीं, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी।

इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए का भुगतान करना होगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।