यूपी में लेखपाल बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही 7882 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है।
संभावना है कि यूपीएसएसएससी दिसंबर महीने में ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। इस बार की यूपी लेखपाल की भर्ती में खास बात ये है कि वे ही लोग इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं, जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)में शामिल हुए हों। यूपी में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की गई थी।
गौरतलब है कि यूपी में कई सालों के बाद लेखपाल भर्ती हो रही है। इस भर्ती का आयोजन UPSSSC कर रही है। इस भर्ती में लाखों लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस भर्ती में आरक्षण का भी लाभ मिलेगा।
भर्ती में एससी को 21 प्रतिशत, एसटी को 2 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।
आरक्षण का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को ये सलाह दी जाती है कि वे अपने डॉक्यूमेंट्स अच्छे से तैयार कर लें। अगर डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं, तो उन्हें बनवा लें।