Job News, Job Alert, UP Jobs: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों की बड़ी फौज सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। इसी समस्या ने निपटने के लिए योगी सरकार ने पूरे राज्य में Job Fair (रोजगार मेला) शुरू करने की योजना बनाई है। यह मेला शनिवार (31 अगस्त) से शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मेला 5 दिनों तक चलेगा, इस दौरान युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए सेवा योजना कार्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

36 जिलों में लगे मेलेः रोजगार मेला शनिवार (31 अगस्त) से शुरू होकर बुधवार (4 सितंबर) तक चलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल राज्य के 36 जिलों में यह पहल की जाएगी, जिन जिलों में मेला नहीं लगा वे दूसरे जिले में जाकर शिरकत कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर विभिन्न विभागों में नौकरियां दी जाएंगी।

National Hindi Khabar, 31 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें

सिर्फ इन युवाओं को मिलेगा मौकाः जॉब फेयर में सिर्फ वो ही युवा शिरकत कर सकते हैं जिन्होंने Employment Exchange में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया होगा। शिरकत करने वाले युवाओं को अपने Original Documents और उनकी फोटो कॉपी लेकर जाना होगा।

बढ़ती जा रही बेरोजगारों की संख्याः गौरतलब है कि बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं की तरफ से आए दिन विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कम वेतन वाले और डी ग्रेड के पदों के लिए ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट से लेकर पीएचडी होल्डर तक आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि राज्य में बेरोजगारी का आलम कैसा है। बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।