UP Assistant Teacher Admit Card: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने सहायक अध्यापक एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 31 दिसंबर, 2018 को शाम लगभग 05:00 बजे जारी किये गये थे। एडमिट कार्ड 06 जनवरी, 2019 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए जारी किये गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने 22 दिसंबर 2018 से पहले अपना आवेदन पत्र जमा किया है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों की पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि प्रमुख प्रमाण हैं। परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि इस लिखित परीक्षा के आधार पर सहायक अध्यापक की 69,000 रिक्तियों को भरा जाएगा।
UP Assistant Teacher Admit Card 2018: ऐसे डाउनलोड करें एडिट कार्ड
1. यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं।
2. यूपी सहायक शिक्षक एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
3. लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
4. ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड कर लें।
6. इसका प्रिंआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एग्जाम पैटर्न-
परीक्षा का तरीका: ऑफलाइन
परीक्षा का प्रकार: ऑप्शनल
परीक्षा की अवधि: 2.5 घंटे
अधिकतम अंक: 150
प्रश्नों की कुल संख्या: 150