TSLPRB Police Constable Result 2018: तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (टीएसएलपीआरबी) ने कॉन्सटेबल भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार (14 अक्टूबर) को जारी कर दिया। यह परिणाम टीएसएलपीआरबी की वेबसाइट (http://www.tslprb.in) पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम जारी होने के कुछ देर बाद हेवी ट्रैफिक (अधिक लोगों की संख्या) के कारण टीएसएलपीआरबी की वेबसाइट ठप हो गई थी। हालांकि, थोड़ी देर बाद इस तकनीकी समस्या को दुरुस्त कर लिया गया। आपको बता दें कि यह परीक्षा 30 सितंबर को हुई थी। परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी अब परीक्षा के चरण में पहुंचेंगे, जहां उन्हें पीएमटी/पीईटी देना होगा।
कॉन्सटेबल भर्ती के लिए हुई इस परीक्षा में कुल 4,49,650 अभ्यर्थी बैठे थे, जबकि 50.90 फीसदी इसमें पास हुए। परीक्षा के अगले चरण में 2,28,865 अभ्यर्थी पहुंचे हैं। परीक्षा में सर्वाधिक अंक 75.5 फीसदी हैं, जबकि न्यूनतम अंक के रूप में एक अभ्यर्थी को छह फीसदी मार्क्स मिले। उसे कुल 200 अंकों में महज 12 अंक हासिल हुए थे। परीक्षा में कुल 200 अंकों में 68 औसत स्कोर रहा है।
टीएसएलपीआरबी ने अपने बयान में कहा, “2015-16 के दौरान हुई भर्ती में टेस्ट के मुकाबले इस बार प्रारंभिक लिखित परीक्षा (2018) में अधिक संख्या में उम्मीदवार पास हुए हैं।” बोर्ड ने यह परीक्षा कुल 40 शहरों में 966 केंद्रों पर आयोजित कराई थी।
कैसे चेक कर सकते हैं परीक्षा के नतीजे?: सबसे पहले आपको टीएसएलपीआरबी की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर वहां होमपेज पर आपको ‘डाउनलोड पीडब्ल्यूटी रिजल्ट’ का लिंक मिलेगा। यह लिंक खोलें। आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड पूछा जाएगा। जानकारी मुहैया करा दीजिए और आगे बढ़िए। रिजल्ट इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर होगा। एक्सपर्ट टिप- बेहतर होगा कि आप इस रिजल्ट की कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें। आप इसके अलावा रिजल्ट वाले पेज का स्क्रीनशॉट लेकर या उसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर डाउनलोड कर भविष्य के लिए सहेज कर रख भी सकते हैं।