नौकरी का बात करें तो सरकारी नौकरी से बढ़िया कुछ नहीं। जॉब सिक्योरिटी के साथ-साथ अलग-अलग पर्क्स और बेनेफिट्स तो मिलते हैं ही, साथ ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी सिक्योर रहती है। लेकिन हमारे देश में कई तरह की सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं। तो ऐसे में आप किस क्षेत्र में नौकरी करना पसंद करेंगे ? तो चलिए अगर आप भी इस चीज को लेकर कन्फ्यूस्ड हैं तो कन्फ्यूजन को दूर करने में आपकी थोड़ी सी मदद हम कर सकते हैं। ये हैं देश की टॉप 5 सरकारी नौकरियां जिनसे आप बेहतर भविष्य का सपना देख सकते हैं।

इंडियन एडमिस्ट्रेशन सर्विविस (IAS)- इसमें कोई दो राय नहीं एक आईएएस ऑफिसर को बढ़िया सैलरी, पर्क्स, सुविधाओं के साथ-साथ सम्मान भी मिलता है। देश की टॉप 10 सरकारी नौकरियों की बात करें तो यह IAS से ही शुरू होगी। 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद एडमिस्ट्रेशन सर्विविस अधिकारी 50 हजार (डीएम, एसडीएम) से लेकर ढाई लाख (कैबिनेट सेक्रेट्री लेवल) रुपये तक की सैलरी प्रतिमाह कमाते हैं। साथ ही उन्हें सरकारी निवास, वाहन, लाइफटाईम पेंशन का लाभ भी मिलता है।

पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU)- कोल इंडिया लिमिटेड या इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन जैसी सरकारी कंपनियों की नौकरी एक बढ़िया विकल्प है। बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक कोल इंडिया अपने इम्प्लॉइज को 10-8 लाख रुपये सालाना का पैकेज देती है। साथ ही कर्मचारियों को एकोमोडेशन, मेडिकल और कई अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

डिफेंस- डिफेंस सेक्टर में नौकरी आपको सम्मान के साथ-साथ अच्छा वेतन और सुविधाएं भी देती हैं। डिफेंस सेक्टर में वरिष्ठ अधिकारियों को 50 से 60 हजार रुपये तक का वेतन मिलता है। सैलरी से इतर उन्हें अच्छा ग्रेड पे भी मिलता है और कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

सरकारी बैंक- देशभर की सबसे बेस्ट जॉब्स में से एक बैंकिंग सेक्टर की जॉब भी मानी जाती है और अगर जॉब सरकारी बैंक की हो तो उसका मजा ही अलग है। अच्छी सैलरी और छुट्टियों के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी और पेंशन भी मिलती है। बैंक मैनेजर लेवल के अधिकारी सालाना ढाई लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं क्लेरिकल लेवल के अधिकारी 3 लाख रुपए से ज्यादा सालाना कमा सकते हैं।

टीचिंग- टीचिंग प्रोफेशन सबसे बेस्ट सरकारी नौकरियों में से एक माना जाता है। स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक के टीचर्स न सिर्फ अच्छी सैलरी पाते हैं बल्कि उन्हें कई सुविधाओं का लाभ मिलता है।