अगर आपने ग्रेजुएशन कर लिया है या कर रहे हैं तो आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें। इस दौरान आप कई कोर्स और डिप्लोमा या मास्टर डिग्री को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि आप आसानी से कोई अच्छा फैसला ले सकते हैं और अपने भविष्य में आने वाले दिक्कतों से बच सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौनसी बातें हैं जो इस दौरान बहुत काम में आती है।

इंट्रेस्ट- सबसे पहले इस बात का पता लगाना जरुरी है कि आपका इंस्ट्रेस्ट किस तरफ है और आपको कौनसा काम करना अच्छा लगता है? साथ ही आप यह भी सोच लें कि आपको किस तरह का काम करना चाहते हैं और उसके हिसाब से कोई कोर्स या डिप्लोमा करें। ग्रेजुएशन के बाद अगर आप एक बेहतर करियर चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उस फील्ड में ही करियर बनाने के बारे में सोचना चाहिए, जिसमें आपका इंट्रेस्ट है।

प्रोफेशनल्स से करें बात- आप जिस भी फील्ड में ग्रेजुएशन के बाद कोर्स करना चाहते हैं उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश करें। इसके लिए आपको उस फील्ड में काम कर रहे लोगों या फिर प्रोफेशनल्स से बात करनी चाहिए। आप उनसे उनके डेली रूटीन, चैलेंजेस व इंडस्ट्री से जुड़ी अहम बातों के बारे में पूछ सकते हैं और अपने बेहतर करियर के लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।

रिसर्च- जब आप अपना किसी भी फील्ड में करियर बनाना शुरू करते हैं तो यह पहले जरुरी है कि आप इस फील्ड और अपने काम के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें। पहले ये पता लगा लें उसमें फील्ड में कितनी ग्रोथ है और उसमें किस-किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपको कई नई चीजों के बारे में पता लगता है और आपको एक सही फैसला लेने में भी मदद मिलती है।

कोर्स के बारे में पता करें- अगर आप ग्रेजुएशन के बाद कोई कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस कोर्स को लेकर सारी जानकारी जुटा लें। उसके बाद उस कोर्स में पढ़ाई करें और कोर्स के साथ साथ उस कॉलेज और संस्थान के बारे में पता कर लें जिससे कि आप कोर्स कर रहे हैं।

इंटर्नशिप- अगर आप ग्रेजुएशन प्रेक्टिकल नॉलेज और चीजों को जमीनी स्तर पर सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे बेस्ट ये है कि आप अपनी फील्ड में इंटर्नशिप की तलाश करें। आपका जिस भी फील्ड में इंट्रेस्ट है अगर आप उसमें ग्रेजुएशन के टाइम से ही इंटर्नशिप करते हैं, तो आगे जाकर आपको काम समझने और करने में काफी आसानी होगी। इसलिए ग्रेजुएशन के बाद बेहतर करियर के लिए इंटर्नशिप करना काफी फायदेमंद साबित होता है।