अगर आप भी नौकरी को लेकर परेशान हैं और अपना करियर शुरू करने को लेकर चितिंत है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश के किन-किन शहरों में नौकरी के अवसर हैं और कहां-कहां नौकरी की संभावनाएं हैं।
बंगलुरू- पेस्केल डॉट कॉम के अनुसार बंगलुरु में रहने वाले लोगों की औसत आमदनी 29 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,85,527 रुपये है। साथ ही बंगलुरू में नौकरी का भंडार है और करीब 10 में से 7 इंजीनियर यहीं रह कर नौकरी करना चाहते हैं।
दिल्ली- देश की राजधानी और विकसित शहरों में से एक दिल्ली में भी कई अवसर हैं और लोग यहां आना चाहते हैं। अगर सैलरी की बात करें तो दिल्ली में भी लोगों की औसत सलाना आय 482307 है। एएमआरसी की स्टडी के अनुसार 32 फीसदी लोग दिल्ली में काम करना चाहते हैं।
हैदराबाद- हैदराबाद भी आईटी सेक्टर के लिए प्रसिद्ध है और यहां कई बहुर्राष्ट्रीय कंपनियों के ऑफिस भी हैं। यहां रहने वाले लोगों की सालाना आमदनी 489,505 रुपये है। साथ ही यहां की रोजगार वृद्धि 10 फीसदी है।
मुंबई- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कई संभावनाएं है। यहां के लोगों की औसत सैलरी 498475 रुपये है। हालांकि यहां रहना-खाना बाकी शहरों के मुकाबले थोड़ा महंगा है। अभी मुंबई में फ्रेशर के लिए करीब 20 हजार नौकरियां है।
चंडीगढ़- चंडीगढ़ टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर के लिए फेमस है और यहां पर लोगों की औसत सैलरी 552485 रुपये है। वहीं करीब 22 फीसदी लोग हर साल 10 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं।
गुरुग्राम- अगर आप अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो गुरुग्राम एक बेहतर शहर है। यहां लोगों की सालाना सैलरी 750,000 रुपये है। वहीं इस शहर में 11 प्रतिशत ग्रोथ है। साथ ही यहां कई मल्टीनेशनल कंपनियां होने की वजह से यहां रोजगार के भी कई अवसर है।
चेन्नई- दक्षिण भारत की एक और मेट्रोपोलिटन सिटी, चेन्नई भी देश के सबसे विकसित शहरों में शामिल है। चेन्नई की कुल जीडीपी 382800 करोड़ रुपए यानि 66 बिलियन डॉलर है। वर्ल्ड के सबसे विकसित शहरों में चेन्नई की रैंक 93वीं है।
नोएडा- दिल्ली से सटे नोएडा में भी आईटी और मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। यहां रहने वाले लोगों की औसत सैलरी 5 लाख रुपये है। साथ ही यह शहर रहने के हिसाब से भी सस्ता है।