झारखंड में हजारों शिक्षकों (Teachers Recruitment in Jharkhand) की भर्तियां निकलने वाली है। करीब 26 हजार पद भरे जाएंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में लगभग 26,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिया निर्देश
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से प्राथमिक, मध्य और प्लस-2 स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा, ताकि संस्थान सुचारू रूप से काम कर सकें।शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि प्लस-2 स्कूलों में हेडमास्टरों, शिक्षकों और लैब सहायकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
शिक्षा विभाग के सचिव ने बताया कि मध्यम, मॉडल और अन्य श्रेणी के स्कूलों में शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा 26,000 सहायक शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को जिलों में रीडिंग कक्ष की स्थापना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। सरकार के इस कदम से छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिल पायेगा।
Wifi की सुविधा भी मिलेगी
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी बुनियादी सुविधाओं के अलावा वहां वाई-फाई सेवाएं भी उपलब्ध करायी जानी चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जर्जर स्कूल भवनों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए।
सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए एक अलग आवासीय विद्यालय की योजना बनाएं। ऐसे स्कूलों में खेल, संगीत और शारीरिक शिक्षा की सुविधाएं होनी चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके।
बता दें कि राज्य सरकार के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 50 हजार से अधिक रिक्तियां हैं और इस वजह से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। इन विद्यालयों में सहायक आचार्य की नियुक्ति करने की हरी झंडी दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सबसे पहले दी थी, लेकिन अभी तक ये काम नहीं हो पाया। अब सोरेन सरकार ने इसे पूरा करने का फैसला लिया है।