SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 4 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू की गई है।
SSC Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती की जाएगी। जूनियर ट्रांसलेटर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 44900 रुपए से 142400 रुपए तक का वेतन मिलेगा।
SSC Job Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
जूनियर ट्रांसलेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
SSC Job Application 2022: इस तारीख तक करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 4 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।