SSC GD Constable Admit Card 2018-2019: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं। यह भर्ती परीक्षा 12 फरवरी से 16 मार्च 2019 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उन्हें पीएसटी के लिए उपलब्ध होना होगा। उम्मीदवार इसके बाद शारीरिक योग्यता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट का सामना करेंगे। लिखित परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है। इसमें तर्क क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, अंग्रेजी/हिंदी और सामान्य जागरूकता शामिल हैं। परीक्षा की अवधि 90 मिनट (डेढ़ घंटे) की होगी।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बताया था कि प्रवेश पत्र फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एसएसीस की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने असम राइफल्स (ARS) परीक्षा 2018 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में कॉन्स्टेबल (जीडी), NIA और SSF और राइफलमैन (GD) में कॉन्स्टेबल (जीडी) के लिए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
1. अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।2. डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें3. आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट करें।4. एडमिट कार्ड खुलेगा। इसे चेक करके डाउनलोड कर लें।5. एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड को A4-आकार में डाउनलोड करना होगा और अपने साथ परीक्षा हॉल में लाना होगा। किसी भी उम्मीदवार को बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
मोबाइल पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। हालांकि मोबाइल पर ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद भी आवेद को ऐडमिट कार्ड का A4 प्रिंट निकालकर परीक्षा केन्द्र ले जाना होगा
मार्च के महीने में SSC संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) की परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी करेगा। कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया परीक्षा 5 मई, 2019 से शुरू होगी। CGL परीक्षा 4 जून से 19 जून, 2019 तक आयोजित की जानी है, जबकि CHSL 1 जुलाई से 26 जुलाई, 2019 तक होंगी। जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से 25 फरवरी, 2019 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं 23 से 27 सितंबर, 2019 के बीच आयोजित की जाएंगी।
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा ली जाएगी। 12 फरवरी से 16 मार्च 2019 तक होने वाली इस परीक्षा में कई उम्मीदवार शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। लिखित परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है। इसमें तर्क क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, अंग्रेजी/हिंदी और सामान्य जागरूकता शामिल हैं।
विभिन्न विभागों में कॉनस्टेबल नियुक्त किए जाएंगे। इनमें - सीआईएसएफ, बीएसएफ, एनआईए, रायफलमैन (असम रायफल्स), सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ इत्यादि शामिल हैं।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं। यह भर्ती परीक्षा 12 फरवरी से 16 मार्च 2019 तक आयोजित की जाएंगी।
जरुरी है कि उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को A4-size में डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड को वो अपने साथ परीक्षा केंद्र पर जरुर ले जाएं। बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। जरुरी है कि उम्मीदवार अपना फोटो पहचान पत्र भी अपने साथ रखें।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पीएसटी के लिए उपलब्ध होना होगा। उम्मीदवार इसके बाद शारीरिक योग्यता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट का सामना करेंगे।
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए जाते वक्त एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी साथ में रखना है। परीक्षा हॉल में इन सभी कागजातों की जरुरत पड़ेगी। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।
कॉन्सटेबल जनरल ड्यूटी के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। जाहिर है परीक्षाएं नजदीक हैं इसलिए जरुरी है कि उम्मीदवार इसकी तैयारियां करें।
अनारक्षित श्रेणी के लिए रिक्तियों की संख्या - 32,241
ओबीसी श्रेणी के लिए रिक्तियों की संख्या - 11,966
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए रिक्तियां - 9,995
एसटी वर्ग के लिए रिक्तियां - 4,913
जिन उम्मीदवारों ने एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपनी वास्तविक परीक्षा की तारीख से 7 दिन पहले ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
1. परीक्षा का तरीका: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
2. प्रश्न- वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न
3. पूर्ण अंक: 100 अंक
4. प्रश्न की कुल संख्या - 100 (प्रत्येक अनुभाग से 25
5. परीक्षा की अवधि - 90 मिनट
SSC GD भर्ती परीक्षा के माध्यम से कांस्टेबल्स (GD) के 54953 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं। एसएससी सीबीटी परीक्षा की तारीख जारी कर चुका है।
11 फरवरी, 2019 से 11 मार्च, 2019 के बीच होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे संबंधित क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC GD के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की गई थी, लेकिन कुछ ही दिन बार आवेदन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। तकनीकी समस्या के चलते कई आवेदनों को निरस्त करना पड़ा था।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ‘SSC GD Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स भरकर सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा। इसे आप सेव भी कर सकते हैं या भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
एडमिट कार्ड के अलावा उम्मीदवारों को उनके साथ वैध पहचान प्रमाण और पासपोर्ट के आकार का फोटो भी परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन आदि सहित कुछ नहीं ले जाना है।
परीक्षा हॉल में आवेदक को अपने साथ एक फोटो आईडी भी ले जानी होगी। परीक्षा 12 फरवरी, 2019 को आयोजित होने वाली है।
बता दें कि कॉन्सटेबल जीडी के 54 हजार 953 पर भर्ती के लिए पिछले साल जुलाई के महीने में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। SSC GD के माध्यम से BSF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA, और SSF में नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।