SSC CHSL 2019 Notification: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) रविवार (20 जनवरी, 2019) को कंबाइन्ड हायर सेकेंड्री लेवेल (10+2) परीक्षा 2019 की आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगी। यह ऐलान पिछले महीने एसएससी ने किया था। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आयोग की वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता के बारे में जानें: अभ्यर्थी को इसके लिए एक अगस्त, 2019 तक कम से कम 18 साल का होना जरूरी है। यही नहीं उसकी उम्र 27 साल से अधिक भी नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षिण श्रेणियों को इस मामले में थोड़ी रियायत मिलेगी। आवेदन करने के दौरान 100 रुपए का शुल्क भी लिया जाएगा, जो किए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चालान, एसबीआई नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड, मैस्ट्रो क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए चुकाया जा सकता है।

क्या है चयन प्रक्रिया?: एसएससी सीएचएसएल में अभ्यर्थियों को तीन चरणों से गुजरना होगा। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी। ध्यान देने वाली बात है कि इसमें निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। यानी अगर उत्तर गलत होंगे, तो अभ्यर्थियों के नंबर कटेंगे। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.5 अंक कटेगा।

दूसरे चरण में 100 अंकों का डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। अभ्यर्थियों को इसमें पेन-पेपर के जरिए परीक्षा देनी होगी, जिसके लिए उन्हें एक घंटे का वक्त दिया जाएगा। इस चरण में पास होने वालों को अगले राउंड में भेजा जाएगा, जहां उनका स्किल या टाइपिंग टेस्ट होगा।

बता दें कि एसएससी, भारत सरकार के अधीन काम करता है। यह विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों में स्टाफ की भर्ती करता है। आयोग का मुख्यालय राजधानी नई दिल्ली में है, जबकि इसके क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी और अन्य शहरों में स्थित हैं।