भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 28 नवंबर को सर्कल बेस्ड अधिकारी (सीबीओ) के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा, बैंक ने अपने नए नोटिस में बताया है। उम्मीदवारों को अब परीक्षा केंद्रों के तीन विकल्प पेश करने होंगे, जहां से वे परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं। परीक्षा शहर चुनने का लिंक ibps.in और sbi.co.in पर खुला है। चुनाव करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर है। परीक्षा को क्लियर करने वालों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। नियमानुसार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या खाली पदों की संख्या से तीन गुना होगी। चयन राज्य-वार और श्रेणी-वार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। एक इंटरव्यू के लिए अधिकतम 100 नंबर होंगे। फाइनल चयन के लिए उम्मीदवार को इंटरव्यू में न्यूनतम नंबर प्राप्त करने होंगे।
पूर्व में जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कुल 3,850 उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को सर्कल बेस्ड अधिकारी (सीबीओ) के पद पर नौकरी मिलेगी। कैंडिडेट्स का छह महीने का लिए प्रोबेशन पीरियड होगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 23,700 रुपये से 42,020 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी।
एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर ऑनलाइन टेस्ट में दो सेक्शन होंगे – A और B। सेक्शन A ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमें 100 सवास होंगे और परीक्षा 200 नंबर की और 2 घंटे की होगी। वहीं, सेक्शन B डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा, जो कि 50 नंबर का होगा और इसकी अवधि 30 मिनट होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए परीक्षा में 0.25 निगेटिव मार्किंग भी है।
ऐसे करें परीक्षा शहर
उम्मीदवारों को एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर ऑनलाइन टेस्ट 2020 एग्जाम सिटी का चुनाव करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या उपर दिये गये लिंक के माध्यम से अप्लीकेशन पेज पर जाना होगा। इसके बाद अपने रजिट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन में दिये गये ऑप्शंस में से तीन परीक्षा केंद्रों/शहरों का चुनाव कर सकते हैं।