सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां बता रहे हैं कि वह अपनी पढ़ाई और अनुभव के मुताबिक कहां कहां आवेदन कर सकते हैं। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आंध्र प्रदेश राज्य न्यायिक (सेवा और संवर्ग) नियम 2007 के अंतर्गत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – https: /hc.ap.nic.in/ के माध्यम से 02 जनवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने ग्रेजुएट / डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 23 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Live Updates: Check Here

हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL) ने हरियाणा पावर यूटिलिटीज में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल कैडर में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 8 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में नौकरी करने का यह शानदार मौका है। यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन आंमत्रित किए हैं। 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर 28 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    13:53 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: AIIMS, भुवनेश्वर फैकल्टी भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता
    भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की तीसरी अनुसूची के I या II अनुसूची या भाग II में शामिल प्रोफेसर-मेडिकल योग्यता, तीसरे अनुसूची के भाग II में शामिल योग्यता वाले व्यक्तियों को भी अधिनियम की।धारा 13 (3) में निर्दिष्ट शर्तों को पूरा करना चाहिए)
    2.किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित अनुशासन / विषय में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता उदाहरण के लिए एमडी / एमएस या समकक्ष योग्यता.

    13:38 (IST)08 Dec 2020
    AIIMS भुवनेश्वर फैकल्टी भर्ती 2020 से भरे जाने हैं ये पद

    प्रोफेसर -36
    एडिशनल प्रोफेसर -06
    एसोसिएट प्रोफेसर -13
    असिस्टेंट प्रोफेसर -53

    13:08 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: AIIMS, भुवनेश्वर फैकल्टी भर्ती 2020-21

    एम्स / बीबीएसआर / RECT। / REG। एफ ए सी / 2020/873/3406
    दिनांक: 13 नवंबर, 2020
    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार / रोजगार समचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (5 जनवरी 2021) के भीतर।

    12:45 (IST)08 Dec 2020
    AIIMS, भुवनेश्वर फैकल्टी भर्ती 2020

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ग्रुप-ए फैकल्टी (एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (5 जनवरी 2021) के भीतर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

    12:23 (IST)08 Dec 2020
    ESIC एर्नाकुलम भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तिथि से 5 दिन पहले ईमेल / फोन द्वारा साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने और 23 दिसंबर 2020 को ESIC अस्पताल, उद्योगग्राम, एर्नाकुलम में निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेना होगा।

    12:03 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ESIC में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

    सुपर स्पेशलिस्ट: एमबीबीएस और एमडी, डीएम / डीएनबी (नेफ्रोलॉजी) फुल टाइम स्पेशलिस्ट: एमबीबीएस और पीजी डिग्री या समकक्ष योग्यता.
    संबंधित स्पेशलिटी में सीनियर रेजिडेंट-पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस के बाद संबंधित विभाग में 2 वर्ष के अनुभव वाले अभ्यर्थी / पीजी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर संबंधित अस्पतालों पर विचार किया जाएगा.

    11:46 (IST)08 Dec 2020
    ESIC एर्नाकुलम भर्ती 2020 से भरे जाने हैं ये पद

    सुपर स्पेशलिस्ट
    नेफ्रोलॉजी -1
    फुल टाइम स्पेशलिस्ट
    सामान्य सर्जरी -2
    सामान्य चिकित्सा -1
    रेडियोलॉजी- 1
    OBG -1
    सीनियर रेजिडेंट-
    पीडियाट्रिक्स- 5
    कैजुअलिटी- २
    OBG- 1
    एनेस्थेसिया- 1
    आईसीयू -1

    11:11 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ESIC एर्नाकुलम भर्ती 2020

    कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) एर्नाकुलम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डॉक्टरों (एलोपैथी), सीनियर रेजिडेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और 23 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    10:37 (IST)08 Dec 2020
    एपी हाई कोर्ट सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

    इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - https://hc.ap.nic.in/ पर ऑनलाइन मोड से एपी हाई कोर्ट भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    10:14 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

    35 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट)

    एपी हाई कोर्ट सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पदों के लिए चयन प्रक्रिया: पद के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) और वाइवा वॉयस के आधार पर किया जाएगा।

    09:51 (IST)08 Dec 2020

    केवल वे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जो आंध्र प्रदेश राज्य न्यायिक (सेवा और संवर्ग) नियम 2007 के तहत निर्धारित योग्यता रखते हैं।

    09:16 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: एपी उच्च न्यायालय भर्ती 2020 में पद सैलरी और जरूरी तारीख

    02 जनवरी 2021 के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है। इस भर्ती प्रक्रिया से सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 55 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर सैलरी
    27,700 रुपए से लेकर 44,700 रुपए महीने तक मिलेगी।

    08:56 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: AP उच्च न्यायालय भर्ती 2021

    आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आंध्र प्रदेश राज्य न्यायिक (सेवा और संवर्ग) नियम 2007 के अंतर्गत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - https: /hc.ap.nic.in/ के माध्यम से 02 जनवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    08:37 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में करें आवेदन

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 18 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। मात्र एक इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा। उम्मीदवारों को 60,000 से 80,000 तक प्रति महीना सैलरी मिलेगी। 

    08:15 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: MDL में आवेदन कैसे करें:

    इच्छुक और पात्र आवेदक 23 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    07:51 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पद और पढ़ाई

    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-02 पद
    मैकेनिकल इंजीनियरिंग-05 पद

    शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट अप्रेंटिस: (i) प्रासंगिक डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिग्री।

    07:32 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: MDL में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के इन पदों पर होनी है भर्ती

    1.केमिकल इंजीनियरिंग -01 पद

    2.कंप्यूटर इंजीनियरिंग -2 पद

    3. सिविल इंजीनियरिंग-03 पद

    4.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग -15 पद

    5.इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग -05 पद

    6. मेकेनिकलइंजीनियरिंग-43 पद

    7.प्रोडक्शन इंजीनियरिंग -05 पद

    8.शिपिंग टेक्नोलॉजी -05 पद

    07:15 (IST)08 Dec 2020
    मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) भर्ती अधिसूचना 2020

    मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने ग्रेजुएट / डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 23 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    07:01 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 24 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    06:50 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: HLL में इन पदों के लिए अलग हैं पात्रताएं

    ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस ट्रेनी: बीई / बीटेक। (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल) आयु सीमा: 18 वर्ष से अधिक लेकिन 35 वर्ष से कम.
    डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप ट्रेनी: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. आयु सीमा: 18 वर्ष से अधिक लेकिन 35 वर्ष से कम.
    ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनी: आईटीआई (फिटर / इलेक्ट्रीशियन)। आयु सीमा: 18 वर्ष से अधिक लेकिन 35 वर्ष से कम.

    06:32 (IST)08 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: HLL में एग्जीक्यूटिव के लिए पात्रता मानदंड:

    एग्जीक्यूटिव या डिप्टी मैनेजर (निरूपण और विकास): फार्मा, फार्मा प्लांट्स में फॉर्म्युलेशन एंड डेवलपमेंट या रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में न्यूनतम एक (01+) वर्ष का अनुभव. आयु सीमा: अधिकतम। 40 वर्ष.
    एग्जीक्यूटिव या डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल): मैकेनिकल में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई). फार्मा प्लांट्स इंजीनियरिंग / मैकेनिकल गतिविधियों में एक वर्ष (01+) का अनुभव. आयु सीमा: अधिकतम 40 साल.

    17:17 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: HLL में ऑफलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2020

    एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव, कमर्शियल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, ग्रेजुएट ट्रेनी और अन्य रिक्ति विवरण:
    एग्जीक्यूटिव या डिप्टी मैनेजर (निरूपण और विकास): 01 पद
    एग्जीक्यूटिव या डिप्टी मैनेजर (नियामक मामले): 01 पद
    एग्जीक्यूटिव या डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल): 01 पद
    कमर्शियल असिस्टेंट: 01 पद
    ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अपरेंटिस ट्रेनी: 02 पद
    डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप ट्रेनी: 02 पद
    ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनी: 12 पद

    16:44 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: HLL लाइफकेयर लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2020

    HLL लाइफकेयर लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव, कमर्शियल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, ग्रेजुएट ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 24 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    16:15 (IST)07 Dec 2020
    DRDO DRDL भर्ती 2020 चयन मानदंड

    योग्य उम्मीदवारों को न्यूनतम GATE स्कोर के आधार पर और न्यूनतम योग्यता डिग्री में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

    15:54 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: DRDO DRDL भर्ती 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता

    जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ B.E/B.Tech. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से GATE वैलिड स्कोर (पेपर कोड: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ ME) (या) M.E /एमटेक।

    15:34 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: DRDO DRDL भर्ती 2020-21

    जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 3 पद

    जूनियर रिसर्च फेलो (वैमानिकी / एयरोस्पेस इंजीनियरिंग) - 4 पद

    15:14 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: DRDO DRDL भर्ती 2020-21

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) -डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरीज (DRDL), हैदराबाद ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों (26 दिसंबर 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    14:40 (IST)07 Dec 2020
    एचवीपीएनएल असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए 7 दिसंबर 2020 से 8 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    14:17 (IST)07 Dec 2020
    एचवीपीएनएल असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    इलेक्ट्रिकल कैडर के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - बैचलर डिग्री ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष डिग्री. केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ या न्यूनतम 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री या केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री.

    13:56 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: एचवीपीएनएल असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2020

    इलेक्ट्रिकल कैडर के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 168 पद

    इलेक्ट्रिकल कैडर के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) - 15 पद

    सिविल कैडर के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 18 पद

    13:35 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: HVPNL ये हैं जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि: 7 दिसंबर 2020

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 जनवरी 2021

    ऊपरी आयु सीमा / आरक्षण / आवश्यक योग्यता आदि के प्रयोजन के लिए कट-ऑफ तिथि - 8 जनवरी 2021

    13:12 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: HVPNL असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2020-21

    हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL) ने हरियाणा पावर यूटिलिटीज में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल कैडर में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 8 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    12:44 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: नीति आयोग में करें आवेदन

    नीति आयोग ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 24 दिसंबर, 2020 से पहले ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।

    12:18 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जेआरबीटी एमटीएस भर्ती 2020-21 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 28 दिसंबर से 11 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

    11:59 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जेआरबीटी में इतनी मिलेगी सैलरी

    जेआरबीटी एमटीएस भर्ती 2020-21 वेतन - पीबी -1 वेतन बैंड वेतन रु. 4840 से 13,000 / - ग्रेड वेतन रु. 1400 / 

    11:36 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जेआरबीटी एमटीएस भर्ती 2020-21 पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 5 वीं पास होना चाहिए.

    जेआरबीटी एमटीएस भर्ती 2020-21, आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष (मानक मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    11:13 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 दिसंबर 2020

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 फरवरी 2021

    एडमिट कार्ड डाउनलोड: बाद में अधिसूचित किया जाएगा.
    परीक्षण की तिथि: बाद में सूचित किया जाएगा,

    समय, अवधि और परीक्षण स्थल: का उल्लेख एडमिट कार्ड में किया जाएगा

    जेआरबीटी एमटीएस भर्ती 2020-21 रिक्ति विवरण:

    मल्टी-टास्किंग स्टाफ, ग्रुप डी (श्रेणी नॉन-टेक्निकल) - 2500 पद

    10:44 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पंजाब लोक सेवा आयोग में करें नौकरी के लिए आवेदन

    पंजाब लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए 18 साल की आयु से ऊपर वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे। अभ्यर्थी इस वेबसाइट http://www.ppsc.gov.in के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

    10:21 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    पात्र और इच्छुक आवेदक 09 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि को पूरा करने वाले योग्य उम्मीदवार नेशनल सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल, 22-शाम नाथ मार्ग, दिल्ली -110054 (सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास) में 09 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले स्किल टेस्ट / वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

    09:41 (IST)07 Dec 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: NCDC में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

    असिस्टेंट डायरेक्टर (मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट) (नॉन-मेडिकल)- i) पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बायोटेक्नोलॉजी/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/माइक्रोबिअल जेनेटिक्स/आर्गेनिक केमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी या जूलॉजी में मास्टर्स (MSc/M.V./MD) डिग्री होनी चाहिए.

    लैब टेक्निशियन: (1) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएलटी में बीएससी.

    लैब अटेंडेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं कक्षा पास.