Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Limited ने हाल ही में Trade Apprentice पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 973 Trade Apprentice पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह वेतन 8232 रुपये होगा। इनमें से Trade Apprentice में Electrician के 684 पदों पर, Electronics Mechanic के 09 पदों पर, COPA के 255, Steno (English) के 06 और Steno (Hindi) के 19 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI धारक होना अनिवार्य है। आवेदन करने क आयु सीमा भी निर्धारित है।

सिर्फ 18 से 25 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2018 है। आवेदन आप ऑनलाइन http://www.apprenticeship.gov.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। जॉब लोकेशन भोपाल होगी। चलिए अब जानते हैं आवेदन करने का स्टेप वाइज प्रॉसेस।

ऐसे करें आवेदन- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको http://www.apprenticeship.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए होम पेज से “Apprentice Registration” के लिंक पर क्लिक करें। यहां से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदन करने के लिए “Establishment Search” में जाएं और फिर आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन आप http://www.mpcz.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।