हम यहां आपको देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, पुणे ने DRDO “टीएचजेड क्वांटम कैस्केड लेजर का डिजाइन और विकास” प्रोजेक्ट के तहत काम करने के लिए जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) या सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 12 अगस्त 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: CHECK HERE
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी rrcpryj.org पर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। साल 2020-21 के लिए उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज, आगरा, झांसी और झांसी कार्यशाला) के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न डिवीजनों, कार्यशालाओं में अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत नामित ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए कुल 1664 रिक्तियां उपलब्ध हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 31 अगस्त 2021 तक एएआई नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
GAIL Recruitment 2021 के लिए इंजीनियरिंग, B.Tech, MBA, B.Com, CA या BA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 34 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, सीनियर ऑफिसर और सीनियर इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मैनेजर के 10 पद, सीनियर इंजीनियर के 122 पद, सीनियर ऑफिसर के 69 पद और ऑफिसर के 19 पद शामिल हैं। मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 70000 रुपए से 200000 रुपए का वेतन दिया जाएगा। जबकि सीनियर ऑफिसर/इंजीनियर पद के लिए 60,000 रुपए से 180000 रुपए का वेतन दिया जाएगा। वहीं, ऑफिसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपए से 160000 रुपए का वेतन मिलेगा।
गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने मैनेजर, सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.gailonline.com के माध्यम से 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 से शुरू की गई थी।
एनटीटी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ एनआईटी पास होना चाहिए। इसके अलावा CTET या UPTET क्वालिफाइड होना चाहिए। वहीं, टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएड पास होना चाहिए।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एचएएल स्कूल, कोरवा, अमेठी के लिए एनटीटी, टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और ऑफिस एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी upnrhm.gov.in पर 28 जुलाई से 17 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के 797 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर होना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से 17 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
आयोग द्वारा इलेक्शन नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, ऑटो डीजल मैकेनिक, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर, इंस्पेक्टर, इलेक्ट्रिशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टार क्लर्क, सहायक बीज उत्पादन अधिकारी, टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर और कारपेंटर इंस्ट्रक्टर, फार्मेसिस्ट, लैबोरेट्री टेक्निशियन जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 01/2021 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड जेल गार्ड भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 1 जुलाई से 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
जेल गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट या समकक्ष पास होना चाहिए। साथ ही हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। फिजिकल क्वालीफिकेशन की बात करें तो जनरल/बीसी पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 5'5 सेमी होनी चाहिए। जबकि, जनरल/बीसी महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 213 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, 200 पद पुरुष के और 13 पद महिलाओं के शामिल हैं। जेल गार्ड पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से 63,200 रुपए का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड सब ऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत जेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेल गार्ड पद के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 है।
Oil India Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
आयु सीमा की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, एससी/एसटी के लिए 18 साल से 35 साल और ओबीसी के लिए 18 साल से 33 साल होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 40% अंकों के साथ 10+2 पास होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में न्यूनतम 6 महीने का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के 120 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के 54 पद, एससी के 8 पद, एसटी के 14 पद, ओबीसी के 32 पद और ईडब्ल्यूएस के 12 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड 3 के तहत 26,600 रुपए से 90,000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।
ऑयल इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क कम कंप्यूटर ऑपरेटर) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Oil India Recruitment 2021 के लिए ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) पद के लिए अधिकतम 35 वर्ष और रिसर्च ऑफिसर (कार्यान्वयन) के पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इनऑर्गेनिक या ऑर्गेनिक या एनालिटिकल केमिस्ट्री में विशेषज्ञता के साथ केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री या एम.एससी. (कृषि) केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मृदा विज्ञान या कृषि रसायन विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ होनी चाहिए। असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) के पद पर आवेदन के लिए वीड साइंस में स्पेशलाइजेशन के साथ एग्रीकल्चर (एग्रोनॉमी) में एमएससी डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूशन से वीड साइंस के साथ बॉटनी में एमएससी डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
असिस्टेंट डायरेक्टर - 3 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) - 1 पद
रिसर्च ऑफिसर (कार्यान्वयन) - 8 पद
भारतीय सूचना सेवा सीनियर ग्रेड - 34 पद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक, रिसर्च ऑफिसर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। सहायक निदेशक, अनुसंधान अधिकारी और अन्य के पद के लिए कुल 46 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम समय 2 घंटे का समय होगा और पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा होगी और उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल होने के लिए अलग-अलग पेपर के प्रत्येक भाग में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और कुल औसत 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऑफिसर के पदों परउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा पास करने पर ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार सैलरी दी जाएगी। ब्रिगेडियर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 1,39, 600 से 2,17, 600 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। नॉन डिपार्टमेंटल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भारतीय सेना नॉन डिपार्टमेंटल ऑफिसर पदों के लिए भर्ती के लिए अपनी नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय प्रादेशिक सेना की आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in के माध्यम से रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन नौकरी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त, 2021 है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 साल एवं अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इलेक्शन नायब तहसीलदार के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए/बीकॉम या समकक्ष होना चाहिए। इलेक्शन कानूनगो के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए/बी.कॉम या समकक्ष होना चाहिए। वर्क सुपरवाइजर के पद पर अप्लाई करने के लिए मैट्रिक या उच्चतर और आईटीआई होना चाहिए। ऑटो डीजल मैकेनिक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मैट्रिक या उच्चतर और आईटीआई और एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत के साथ मैट्रिक। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इलेक्शन नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, ऑटो डीजल मैकेनिक, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर, इंस्पेक्टर, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टोर क्लर्क, सहायक बीज उत्पादन अधिकारी, टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर और कारपेंटर इंस्ट्रक्टर, फार्मासिस्ट, लेबोरेटरी टेक्निशियन जैसे विभिन्न पदो पर भर्ती करेगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2020 के तहत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार HSSC Recruitment 2021 के लिए 16 अगस्त 2021 को या उससे पहले आयोग की ऑफिशियल बेवबासइट hssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
कोलकाता पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त 2021 (शाम 5 बजे) तक ऑनलाइन wbpolice.gov.in पर या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स की चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी जो स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगी। इसके बाद शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) होगा। पीएमटी के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) होगा। इसके बाद फाइनल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा होगी और आखिर में पर्सनालिटी टेस्ट होगा। सैलरी की बात करें तो इन सभी पदों पर सैलरी 32,100 रुपए से लेकर 82,900 रुपए महीने तक मिलेगी।
कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। हिंदी भाषा की जानकारी होनी चाहिए। आवेदक को बंगाली में बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए, हालांकि, यह प्रावधान उन उम्मीदवारों पर लागू नहीं होगा जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थायी निवासी हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - wbpolice.gov.in पर कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड) और सार्जेंट के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। 19 जुलाई से 19 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 330 पद भरे जाने हैं, जिनमें से 181 कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के लिए, 27 सब-इंस्पे
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मैनेजर के 10 पद, सीनियर इंजीनियर के 122 पद, सीनियर ऑफिसर के 69 पद और ऑफिसर के 19 पद शामिल हैं। मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 70000 रुपए से 200000 रुपए का वेतन दिया जाएगा। जबकि सीनियर ऑफिसर/इंजीनियर पद के लिए 60,000 रुपए से 180000 रुपए का वेतन दिया जाएगा। वहीं, ऑफिसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपए से 160000 रुपए का वेतन मिलेगा।
गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने मैनेजर, सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.gailonline.com के माध्यम से 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 से शुरू की गई थी।
सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in के माध्यम से 19 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक करें।
लिखित परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को सभी सेक्शन में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
Indian Army Officer Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा सफलता पूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा।