देश में 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। हम यहां इनकी जानकारी दे रहे हैं। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने विज्ञापन संख्या (विज्ञापन संख्या 05/ 21) के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर गेट (ग्रेजुएट एप्टीत्यूड इन इंजीनियरिंग) के माध्यम से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्नोट नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिकारिक वेबसाइट से अनुसार एनटीपीसी गेट के लिए आवेदन पोर्टल 21 मई 2021 को ntpccareers.net पर ओपन होगा। सैनिक स्कूल, नालंदा ने जनरल एम्प्लोयी (स्वीपर) और पीईएम/पीटीआई सह मैट्रन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर 11 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अपनी वेबसाइट -mha.gov.in पर अनुबंध के आधार पर लॉ ऑफिसर ग्रेड- I, लॉ ऑफिसर ग्रेड 2, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट (डीएस / यूएस स्तर) एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार 24 मई 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) ने 03 अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंट और इलेक्ट्रीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 15 जून 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) नौकरी अधिसूचना 2021 में आवेदन कर सकते हैं। बोर्डर सुरक्षा बल (BSF) ने BSF अस्पतालों में जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, फरीदाबाद, हरियाणा ने अपनी वेबसाइट – esic.nic.in पर सीनियर रेजिडेंट और GDMO पोस्ट के लिए के एक अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी हरियाणा के लिए आवेदन कर 24 मई 2021 को होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में निकलीं टीचर के पदों पर सरकारी नौकरी, आयु सीमा 42 साल तक

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    14:07 (IST)20 May 2021
    छावनी बोर्ड बैरकपुर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार शुक्रवार 28 मई 2021 को पूर्वाह्न 11:00 बजे अपने स्वयं के खर्च पर पूर्ण बायोडाटा और अपनी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के समर्थन में दस्तावेजों की मूल और सत्यापित प्रतियों के साथ छावनी बोर्ड, बैरकपुर,  कार्यालय कोलकाता - 700120 में वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.

    12:51 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: छावनी बोर्ड बैरकपुर भर्ती 2021 वेतन

    ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - रु. 60,000/-

    नर्सिंग स्टाफ - रु. 25000/-

    जनरल ड्यूटी अटेंडेंट - रु. 10,000/-

    12:21 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: छावनी बोर्ड बैरकपुर भर्ती 2021

    ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 4 पद

    नर्सिंग स्टाफ - 2 पद

    जनरल ड्यूटी अटेंडेंट - 10 पद

    छावनी बोर्ड बैरकपुर भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:

    शैक्षिक योग्यता:

    ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - एमबीबीएस के साथ 2 वर्षों का अनुभव और मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड.

    नर्सिंग स्टाफ - बी.एससी. नर्सिंग / जीएनएम और नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत.

    जनरल ड्यूटी अटेंडेंट - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / सेंट जॉन्स एम्बुलेंस एसोसिएशन या रेड क्रॉस सोसाइटी से प्रशिक्षण के साथ मध्यमा.

    11:58 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: छावनी बोर्ड बैरकपुर भर्ती 2021

    छावनी बोर्ड बैरकपुर ने 6 महीने की अवधि के लिए ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ, जनरल ड्यूटी अटेंडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिन्हें आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार 28 मई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

    11:41 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एनटीपीसी गेट इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    उम्मीदवार 21 मई से 10 जून 2021 तक http://www.ntpccareer.net पर गेट 2021 पंजीकरण संख्या के साथ एनटीपीसी ईटीटी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    11:16 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एनटीपीसी गेट 2021 आयु सीमा

    27 वर्ष

    एनटीपीसी ईटीटी गेट 2021 पदों के लिए चयन प्रक्रिया:

    गेट स्कोर 2021 के आधार पर उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

    10:46 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NTPC में आवेदन के लिए इतनी चाहिए पढ़ाई

    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल / पावर सिस्टम्स और हाई वोल्टेज / पावर इलेक्ट्रॉनिक्स / पावर इंजीनियरिंग

    मैकेनिकल इंजीनियरिंग - मैकेनिकल / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / थर्मल / मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन / पावर इंजीनियरिंग

    इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग - इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और पावर / पावर इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स

    इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग - इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल / इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल

    10:20 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NTPC में आवेदन के लिए जरूरी तारीखें और पद

    एनटीपीसी गेट 2021 महत्वपूर्ण तिथि:

    एनटीपीसी जॉब्स के लिए आवेदन जमा  करने की प्रारंभिक तिथि -  21 मई 2021

    एनटीपीसी जॉब्स के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 10 जून 2021

    इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी - 280 पद 

    इलेक्ट्रिकल

    मेकेनिकल

    इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन

    09:55 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गेट 2021 के माध्यम से एनटीपीसी भर्ती

    नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने विज्ञापन संख्या (विज्ञापन संख्या 05/ 21) के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर गेट (ग्रेजुएट एप्टीत्यूड इन इंजीनियरिंग) के माध्यम से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्नोट नोटिफिकेशन जारी किया है.  अधिकारिक वेबसाइट से अनुसार एनटीपीसी गेट के लिए आवेदन पोर्टल 21 मई 2021 को ntpccareers.net पर ओपन होगा।

    09:15 (IST)20 May 2021
    एसएसए गुजरात शिक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार एसएसए गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट - ssarms.gipl.in पर 20 मई से 30 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    08:51 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एसएसए गुजरात शिक्षक पदों के लिए पात्रता मानदंड

    उम्मीदवार जिसके पास 3 साल की इंटीग्रेटेड बी.एड योग्यता है जैसे 4 साल बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) / 4 साल B.Sc. शिक्षा (बी.एससी.एड.) / चार वर्षीय बी.ए. शिक्षा (बीए.एड.) / चार वर्षीय बी.कॉम। जिन्होंने बीकॉम बीएड किया है, आवेदन कर सकते हैं. 

    08:13 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एसएसए गुजरात रिक्ति विवरण

    टीचर - 252 पद
    1. मैथ्स साइंस - 84 पद
    2.सोशल साइंस:84 पद Post
    3.भाषा: 84 पद

    07:56 (IST)20 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एसएसए गुजरात भर्ती 2021

    समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) गुजरात ने अपनी वेबसाइट ssagujarat.org/ पर स्कूल टीचर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएसए गुजरात शिक्षक भर्ती 2021 के लिए  20 मई से एसएसए गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट - ssarms.gipl.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है।

    17:26 (IST)19 May 2021
    BSF भर्ती 2021 अधिसूचना

    बोर्डर सुरक्षा बल (BSF) ने BSF अस्पतालों में जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    15:03 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    इच्छुक उम्मीदवार 24 मई 2021 को या उससे पहले "भारत के लिए शत्रु संपत्ति के संरक्षक (सीईपीआई), दिल्ली प्रधान कार्यालय, 'पूर्व' विंग, पहली मंजिल, शिवाजी स्टेडियम एनेक्सी, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली -10001" के पते पर अपने आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन वैकल्पिक रूप से cepi.del@mha.gov.in पर ई-मेल के माध्यम से भेजा जा सकता है।

    14:42 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MHA  लॉ ऑफिसर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड

    1. अनुबंध के आधार पर लॉ ऑफिसर ग्रेड-I - कानून में डिग्री रखने वाला उम्मीदवार जिन्हें कानून में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव हो, 2. कंप्यूटर का वर्किंग ज्ञान होना आवश्यक है.
    2. अनुबंध के आधार पर लॉ ऑफिसर ग्रेड- II - कानून में डिग्री रखने वाला उम्मीदवार जिन्हें कानून में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव हो, 2. कंप्यूटर का वर्किंग ज्ञान होना आवश्यक है.
    3. सीनियर अकाउंट ऑफिसर - सीनियर अकाउंट ऑफिसर के स्तर पर सेवानिवृत्त केंद्र सरकार के अधिकारी

    14:20 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गृह मंत्रालय में सैलरी

    1. लॉ ऑफिसर - 35,000 रूपये से. 60,000/- प्रति माह
    2. चीफ सुपरवाइजर/कंसल्टेंट - रु. 60,000/- प्रति माह
    3.सुपरवाइजर/कंसल्टेंट - रु. 40,000/- प्रति माह
    4. सीनियर लेखा अधिकारी - रु. 50,000/- प्रति माह

    13:44 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गृह मंत्रालय में इन पदों पर करें आवेदन

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 मई 2021
    गृह मंत्रालय एमएचए रिक्ति विवरण:
    1.लॉ ऑफिसर - 3
    2.सीनियर अकाउंट ऑफिसर -1
    3. कंसल्टेंट - 6
    4. चीफ सुपरवाइजर - 5

    13:15 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गृह मंत्रालय MHA भर्ती 2021

    गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अपनी वेबसाइट -mha.gov.in पर अनुबंध के आधार पर लॉ ऑफिसर ग्रेड- I, लॉ ऑफिसर ग्रेड 2, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट (डीएस / यूएस स्तर) एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. उम्मीदवार 24 मई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    12:41 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2021 है. 

    12:20 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IIFT में मिलेगी इतनी सैलरी

    1.प्रोफेसर: वेतन लेवल- 14ए (रु. 1, 59,100-रु. 2, 20,200)
    2. असिस्टेंट प्रोफेसर: वेतन लेवल- 11 (रु. 68,900 - रु. 1, 17,200)
    3. असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉन्ट्रैक्ट): वेतन स्तर 10 (रु. 57,700 - रु. 98,200)

    11:51 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: फैकल्टी जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता

    पदों का नाम   -योग्यता
    प्रोफेसर    एक प्रतिष्ठित स्कॉलर जिनके पास प्रथम श्रेणी के साथ प्रासंगिक डिसिप्लिन में पीएचडी डिग्री हो या अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड से डिग्री एवं टीचिंग/रिसर्च में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव.
    असिस्टेंट प्रोफेसर-न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री के साथ NET/SLET/SET या प्रासंगिक डिसिप्लिन में पीएचडी. 

    11:01 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IIFT भर्ती 2021 से भरे जाने हैं ये पद

    आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 15 मई 2021
    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 मई 2021
    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड आईआईएफटी) फैकल्टी रिक्ति विवरण :
    पदों का नाम   -कुल पदों की संख्या
    प्रोफेसर    04 पद
    असिस्टेंट प्रोफेसर    07 पद
    असिस्टेंट प्रोफेसर  (On Contract)    02 पद

    10:40 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IIFT भर्ती 2021

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) ने फैकल्टी के 13 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवारइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2021 है।

    10:07 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: त्रिपुरा पुलिस में सैलरी

    डिस्ट्रिक्ट लॉ कंसल्टेंट : रु. 1, 00, 000 प्रति माह.

    अतिरिक्त कानूनी सलाहकार: रु. 1, 50,000 प्रति माह.

    आवेदन कैसे करें:

    इच्छुक और योग्य आवेदक त्रिपुरा पुलिस नौकरी अधिसूचना 2021 को निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 जून  2021तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

    09:44 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: त्रिपुरा पुलिस में इन पदों पर होनी है भर्ती

    डिस्ट्रिक्ट लीगल एडवाइजर के 9 पद
    एडिशनल लीगल एडवाइजर का 1 पद
    उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

    09:06 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: त्रिपुरा पुलिस भर्ती 2021

    त्रिपुरा पुलिस ने 10 डिस्ट्रिक्ट लीगल एडवाइजर और एडिशनल लीगल एडवाइजर पदों परभर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक त्रिपुरा पुलिस नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 15 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    08:33 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 19 मई 2021 को आयोजित किये जाने वाले  वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं  वॉक-इन-इंटरव्यू कांफ्रेंस हॉल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (CNBC), गीता कॉलोनी, दिल्ली- 110031 आयोजित किया जाएगा।

    08:08 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CNBC जूनियर रेजिडेंट रिक्ति विवरण

    जूनियर रेजिडेंट: 12 पद
    जूनियर रेजिडेंट नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
    मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस. उम्मीदवार ने इंटर्नशिप पूरी कर ली हो.

    वेतन: लेवल- 10, सेल 1 (मूल रूप से 56,100 रुपये) और नियम के तहत स्वीकार्य सामान्य भत्ते.

    07:56 (IST)19 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (CNBC) नौकरी अधिसूचना 2021

    चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (CNBC) ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आज 19 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    22:30 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में ऐसे होगा चयन

    इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इंटरव्यू की तारीख से 5 दिन पहले ईमेल / फोन द्वारा इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के लिए अपनी आवेदन जमा करें और 03 जून 2021 को ईएसआईसी अस्पताल, उद्योगमंडल, एर्नाकुलम के स्थान पर वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेना होगा। 

    22:11 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में आवेदन के लिए होना चाहिए यह योग्यता

    फुल टाइम/पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से  एमबीबीएस और पीजी डिग्री या समकक्ष होना चाहिए। सीनियर रेजिडेंट (तीन वर्ष) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास क्रिटिकल केयर, जनरल मेडिसिन, पल्मोनोलॉजी या एनेस्थीसिया में पीजी डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। सीनियर रेजिडेंट (एक वर्ष) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विशेषता में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा, सरकारी/प्रतिष्ठित अस्पतालों में संबंधित विशेषता में एमबीबीएस के बाद 2 साल के अनुभव। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    21:51 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में रिक्त पदों का विवरण

    फुल टाइम/पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट- 06
    सीनियर रेजिडेंट (तीन वर्ष) - 01
    सीनियर रेजिडेंट (एक साल)- 12

    21:27 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ESIC में सीनियर रेजिडेंट के पद रिक्त

    कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) एर्नाकुलम ने डॉक्टर (एलोपैथी), सीनियर रेजिडेंट और अन्य के 19 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 जून 2021 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। ईएसआईसी एर्नाकुलम भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, पद वार योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड, आवेदन कैसे करें आदि जानकारी इस लेख के माध्यम से ले सकते हैं।

    20:53 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में आवेदन करने की अंतिम तिथि

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2021 है। 

    20:25 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग, ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपए आवेदन शुल्क के रुप में देने होंगे। आयु सीमा और आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    19:57 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स (AIIMS) में आवेदन करने के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

    एम्स (AIIMS) द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेसर कम प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित है।  लेक्चरर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    19:28 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    एम्स (AIIMS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 6 है। इन रिक्त पदों में से प्रोफेसर कम प्रिंसिपल के 1 पद रिक्त है। वहीं लेक्चरर के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रोफेसर कम प्रिंसिपल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 123100 से 215900 वेतनमान दिया जाएगा। वहीं लेक्चरर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67700 से 208700 तक वेतनमान दिया जाएगा। रिक्त पदों और वेतनमान की पूर्ण जानकारी  के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। 

    18:59 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में कई पदों पर हो रहीं है नियुक्तियां

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), छत्तीसगढ़ ने नर्सिंग में प्रिंसिपल और लेक्चरर के 06 पदों की भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2021 है।

    18:35 (IST)18 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: APSSB में आवेदन की अंतिम तिथि

    इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 17 जून 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।