सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरी की जानकारी दे रहे हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल ने हिसार मिलिट्री स्टेशन के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 17 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नगर निगम चंडीगढ़ ने विभिन्न पदों जैसे क्लर्क, स्टेशन फायर ऑफिसर, फायरमैन, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, ड्राइवर, एसडीई, स्टेनो-टाइपिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पटवारी, हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर, जूनियर ड्राफ्ट्समैन, कंप्यूटर प्रोग्रामर और लॉ ऑफिसर की भर्ती के लिए एमसी चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर – mcchandigarh.gov.in और रोजगार समाचार पत्र में नोटिफिकेशन जारी किया है।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

उम्मीदवार 3 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPCलिमिटेड) ने आधिकारिक वेबसाइट (ntpc.co.in) पर एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेसन जारी किया है। उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती 2021 को आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर 15 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। मणिपुर निदेशालय ने सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, एलडीसी (ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर), ड्राइवर, चेकर, चपरासी, चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 19 अप्रैल से 22 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

13:01 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2021

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:49 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB में चयन प्रक्रिया

PSSSB क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 12 अप्रैल से 10 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PSSSB क्लर्क पदों के लिए चयन प्रक्रिया: चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. टेस्ट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40% अंक आवश्यक है।

12:18 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB में आवेदन फीस

आवेदन शुल्क:

सामान्य - रु, 1000

SC / ST / EWS - रु..250

भूतपूर्व सैनिक और आश्रित - रु. 200 र

विकलांग - रु.500

भुगतान मोड - ऑनलाइन.

11:50 (IST)14 Apr 2021
PSSSB में आवेदन के लिए शैक्षिक और तकनीकी योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री;

भर्ती प्राधिकार द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित; और पंजाबी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण, जिसमें प्रति मिनट तीस शब्दों की गति।

11:15 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB क्लर्क भर्ती 2021 अधिसूचना

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) ने लीगल क्लर्क (ग्रुप सी) पदों पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PSSSB भर्ती 2021 के लिए 12 अप्रैल 2021 से PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट यानी sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. PSSSB लीगल क्लर्क रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 मई 2021 है।

10:48 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: परिवर्तनीय ऊर्जा साइक्लोट्रॉन सेंटर में करें आवेदन

परिवर्तनीय ऊर्जा साइक्लोट्रॉन सेंटर (VECC) ने स्टाइपेंडियरी ट्रेनी, वर्क असिस्टेंट सहित 52 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर (VECC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई 2021 है। 

10:18 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSEB में नौकरी के लिए करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEB) ने ड्राइवर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 19 अप्रैल 2021 से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। HPSEB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चालक के कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2021 तक जारी रहेगी।

09:36 (IST)14 Apr 2021
आर्मी पब्लिक स्कूल हरियाणा भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र और आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार के पक्ष में 100 / - रुपये का डीडी 17 अप्रैल 2021 तक भेजकर आवेदन कर सकते हैं.

09:05 (IST)14 Apr 2021
आर्मी पब्लिक स्कूल हरियाणा भर्ती 2021 चयन मानदंड

योग्यता, अनुभव और अन्य मानदंडों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जैसा कि प्रबंधन द्वारा तय किया गया हो.

08:41 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आर्मी पब्लिक स्कूल हरियाणा भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

टीजीटी (अंग्रेजी / गणित / विज्ञान / हिंदी / सामाजिक विज्ञान) -प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन /ग्रेजुएट के साथ प्रासंगिक बी एड. CTET / TET और CSB कार्डधारकों को प्राथमिकता दी जाएगी.

PRT (अंग्रेजी, गणित, ईवीएस, हिंदी) - 50% अंकों के साथ बी एड / डी एड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन / ग्रेजुएशन; CTET / TET और CSB उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जाएगी.

आर्मी पब्लिक स्कूल हरियाणा भर्ती 2021 आयु सीमा -फ्रेश उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष से कम और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए 57 वर्ष से कम.

08:14 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आर्मी पब्लिक स्कूल हरियाणा भर्ती 2021

आर्मी पब्लिक स्कूल ने हिसार मिलिट्री स्टेशन के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

07:49 (IST)14 Apr 2021
IITR नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल 2021 से 11 मई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

07:16 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IIT रुड़की भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

फाइनेंस ऑफिसर - कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या यूजीसी 7 पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड बी.

GDMO - कम से कम 2 साल के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस.

ASO- 4 वर्षों के प्रासंगिक अनुभव के साथ ग्रेजुएट.

जूनियर सुप्रिन - दो साल के प्रासंगिक अनुभव के साथ मास्टर डिग्री या बैचलर डिग्री.

फार्मासिस्ट - 10 + 2 या इसके समकक्ष; केंद्रीय / राज्य सरकार के एक संस्थान द्वारा दिए गए फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री.

06:59 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IIT रुड़की में इन पदों पर होनी है भर्ती

फाइनेंस ऑफिसर 01

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर 02

हिंदी ऑफिसर 01

असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर 01

सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर 01

06:49 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IIT रुड़की भर्ती 2021

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने फाइनेंस ऑफिसर, जीडीएमओ, हिंदी ऑफिसर, सीनियर सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, कोच, जूनियर सुप्रिनटेन्डेंट, जूनियर तकनीकी सुप्रिनटेन्डेंट, फार्मासिस्ट, जूनियर लैब असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  इच्छुक उम्मीदवार 11 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

22:38 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा 7th CPC के अनुसार मिलेगा वेतनमान

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40- 50 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 67,700 रुपए एवं अन्य भत्ता दिए जाएंगे। आयु सीमा एवं वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखे।

21:48 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सात (07) वर्षों के अनुभव के साथ कम से कम सीए / आईसीडब्ल्यूए के साथ कॉमर्स में डिग्री होनी चाहिए या असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट के ग्रेड में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव। उम्मीदवार को जीएसटी की वित्तीय रिपोर्ट तैयार करने, पेरोल, डे टू डे खर्च , अकाउंटिंग, अप्रत्यक्ष करों जैसे वैट, सीएसटी, जीएसटी, वित्तीय विवरण तैयार करने, रेंडर करने के लिए भुगतान आदि का अनुभव होना चाहिए

21:05 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL में डिप्टी मैनेजर के पद खाली

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। उम्मीदवारों के पास एक  ई-मेल आईडी होना आवश्यक है। यदि उम्मीदवार के पास वैध ई-मेल आईडी नहीं है, तो उसे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपना नया ई-मेल आईडी बनाना चाहिए।

20:28 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKPSC के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2021 है।

19:49 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKPSC में आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) के असिस्टेंट इंजीनियर, डिप्टी रिसर्च ऑफिसर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ब्रांच से इंजीनियरिंग सहित अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

19:16 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKPSC में रिक्त पदों का विवरण

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) जल शक्ति विभाग: 19 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग: 22 पद
डिप्टी रिसर्च ऑफिसर लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग: 02 पद
डिप्टी रिसर्च ऑफिसर लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग: 02 पद

18:46 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKPSC में कई पदों पर हो रही हैं भर्तियां

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर, डिप्टी रिसर्च ऑफिसर सहित अन्य के 45 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2021 है।

18:22 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSEB में ऐसे करना होगा आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 18 मई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य मोड के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

17:55 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSEB में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति / अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क

17:21 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSEB में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEB) द्वारा जारी नोटिफिकेश के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदाना की जाएगी। ड्राइवर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 6400-20202 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। उम्मीदवार वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

16:53 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSEB में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता

इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संसथान से मैट्रिक पास एवं लाइट / हैवी वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस और 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

16:28 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSEB में नौकरी का मौका

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEB) ने ड्राइवर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 19 अप्रैल 2021 से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। HPSEB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चालक के कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2021 तक जारी रहेगी।

15:46 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

सामान्य वर्ग - 955 रुपए
ओबीसी - 955 रुपए
एससी / एसटी - 670 रुपए
पूर्व सैनिक - 955 रुपए
ईडब्ल्यूएस / पीएच - 670 रुपए

15:17 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

इन्वेस्टिगेट - 24000 रुपए
सुपरवाइजर - 30000 रुपए
सिस्टम एनलिस्ट - 1 लाख
सीनियर डोमेन एक्सपर्ट - 80000 रुपए
जूनियर डोमेन एक्सपर्ट - 60000 रुपए
यूडीसी - 22000 रुपए
एमटीएस - 15000 रुपए
सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट - 80000 रुपए
यंग प्रोफेशनल - 70000 रुपए

14:54 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL में रिक्त पदों का विवरण

इन्वेस्टिगेटर - 300
सुपरवाइजर -50
सिस्टम एनलिस्ट - 04
सीनियर डोमेन एक्सपर्ट - 29
जूनियर डोमेन एक्सपर्ट - 41
यूडीसी - 04
एमटीएस - 18
सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट - 07
यंग प्रोफेशनल - 10

14:25 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL में 400 से ज्यादा पदों पर हो रही हैं भर्तियां

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट becil.com में इन्वेस्टिगेटर, सुपरवाइजर, सीनियर डोमिन एक्पर्ट, UDC, MTS, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट और यंग प्रोफेशनल के रिक्त पद को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 22 अप्रैल 2021 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 463 है।

14:00 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IMMT में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीएसआईआर मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी (IMMT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है।

13:42 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: किस पद पर मिलेगी कितनी सैलरी

साइंटिस्ट पे स्केल–11

Rs. 67700–Rs. 208700

सीनियर साइंटिस्ट पे स्केल–12

रूपये 78800–रूपये 209200

प्रिंसिपल साइंटिस्ट पे स्केल–13

रूपये 123100–रूपये 215900

सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट पे स्केल–13A

रूपये 131100–रूपये 216600

13:22 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: साइंटिस्ट की नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

ME / M.Tech (या समकक्ष) के साथ प्रासंगिक अनुभव के साथ इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में BE / B.Tech या PhD।

आयु सीमा:

साइंटिस्ट: 32 साल

सीनियर साइंटिस्ट: 37 वर्ष

प्रिंसिपल साइंटिस्ट: 45 वर्ष

सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट: 50 वर्ष

13:02 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ICMR में इन पदों पर होनी है भर्ती

साइंटिस्ट 10 पद

सीनियर साइंटिस्ट 02 पद

प्रिंसिपल 02 पद

सीनियर प्रिसिपल साइंटिस्ट 01 पद

12:17 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CSIR IMMT साइंटिस्ट भर्ती 2021

CSIR मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी (IMMT) ने साइंटिस्ट के 15 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र व्यक्ति सीएसआईआर मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी (IMMT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है।

11:41 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: चंडीगढ़ नगर निगम भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 08 अप्रैल से 03 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

चंडीगढ़ नगर निगम पदों के लिए चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

11:15 (IST)13 Apr 2021
चंडीगढ़ नगर निगम भर्ती 2021 के लिए पात्रता

फायरमैन - 12वीं पास.

ड्राईवर - 10वीं पास होने के साथ 5 वर्षों का अनुभव.

जूनियर इंजीनियर - किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

ड्राफ्ट्समैन- 10वीं पास, आईटीआई एवं 5 वर्षों का अनुभव.

10:41 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: चंडीगढ़ नगर निगम भर्ती 2021

11.जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - रूपये 10300-34800 + 4800 GP

12.ड्राफ्ट्समैन - रूपये 10300-34800 + 3800 GP

13.क्लर्क  - रूपये 10300-34800 + 3200 GP

14.स्टेनो-टाइपिस्ट - रूपये 10300-34800 + 3200 GP

15.डाटा एंट्री ऑपरेटर - रूपये 10300-34800 + 3200 GP

16.पटवारी- रूपये 10300-34800 + 3200 GP

17.हॉर्टिकल्चर Supervisor - रूपये 5910-20200 + 2400 GP

18.जूनियर ड्राफ्ट्समैन - रूपये10300-34800 + 3200 GP

19.कंप्यूटर प्रोग्रामर - रूपये 10300-34800 + 4200 GP

20.लॉ ऑफिसर - रूपये 10300-34800 + 4200 GP

10:17 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: चंडीगढ़ नगर निगम में किस पद पर कितनी सैलरी

1.स्टेशन फायर ऑफिसर - रूपये 10300-34800 + 4200 GP

2.फायरमैन - रूपये 5910-20200 + 2400 GP

3.ड्राईवर - रूपये 5910-20200 + 2400 GP

4.SDE (सिविल) - रूपये 15600-39100 + 5400 GP

5.SDE (Hart)  - रूपये 15600-39100 + 5400 GP

6.अकाउंटेंट - रूपये 10300-34800 + 4400 GP

7.सब-इंस्पेक्टर (Ent.) - रूपये 10300-34800 + 4400 GP

8.जूनियर इंजीनियर (सिविल) - रूपये 10300-34800 + 4800 GP

9.जूनियर इंजीनियर (हॉर्टिकल्चर) - रूपये 10300-34800 + 4800 GP

10.जूनियर इंजीनियर (पब्लिक हेल्थh) - रूपये 10300-34800 + 4800 GP