सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए हम देशभर के अलग-अलग विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप भी अगर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की तलाश में हैं तो आपको यहां नौकरियों की जानकारी मिल जाएगी। एक बात का ध्यान रखना है कि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार संबंधित विभाग द्वारा उस पद पर भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर लें। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफइकेशन जारी किया है। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 28 जनवरी 2021 तक upsc.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मैसूर (BARC मैसूर) ने स्टाइपेंडरी ट्रेनिंग कैटेगरी I और II पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मैसूर (BARC मैसूर) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 22 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ECGC लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ECGC लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 31 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

Live Blog

13:45 (IST)14 Jan 2021
KVS में खाली पद और पात्रता

डिप्टी कमिश्नर (ग्रुप ए) - 8 पद

यूआर - 5 पद

ओबीसी - 2 पद

KVS डिप्टी कमिश्नर (ग्रुप ए) के लिए पात्रता मानदंड:

कम से कम द्वितीय श्रेणी से मास्टर डिग्री.

बीएड या समकक्ष डिग्री.

असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में 05 वर्ष की नियमित सेवा की हो.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

KVS के डिप्टी कमिश्नर (ग्रुप ए) आयु सीमा:

50 वर्ष

13:03 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KVS भर्ती 2021

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - kvsangathan.nic.in पर सीधी भर्ती के माध्यम से डिप्टी कमिश्नर (ग्रुप ए) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 08 फरवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12:34 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एसएमसी भर्ती के लिए पात्रताएं

सब-ऑफिसर (अग्नि) नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:

(i) सरकार द्बारा मान्यता प्राप्त एसएससी एवं अनिवार्य रूप से SAP एग्जाम साइंस (आर-बीएक्स एवं केमिस्ट्री) एवं नेशनल क्लियर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब-ऑफिसर कोर्स उत्तीर्ण किया हो.

(ii) फिजिकल फिटनेस (पीएफ)- ऊंचाई- 12 सेमी, वजन 30 किलो, छाती-नार्मल 4 सेमी एवं 3 सेमी का फैलाव, लाइट मोटर व्हीकल का एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस. आयु सीमा- 35 वर्ष

12:14 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एसएमसी भर्ती अधिसूचना 2021

सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने सब ऑफिसर (फायर) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सूरत नगर निगम (एसएमसी) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 19 जनवरी 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

11:48 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 14 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

11:27 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC में आवेदन के लिए पात्रता

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री.

असिस्टेंट इंजीनियर (वीएस) और असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री.

बॉयलर इंस्पेक्टर ग्रेड- I: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल या प्रोडक्शन या इलेक्ट्रिकल लेवल या मेटालर्जी इंजीनियरिंग में डिग्री.

बॉयलर इंस्पेक्टर ग्रेड- II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल या प्रोडक्शन या पावर प्लांट या मेटालर्जी इंजीनियरिंग में डिग्री.

10:48 (IST)14 Jan 2021
MPPSC में आवेदन के लिए जरूरी तारीखें और पद

विज्ञापन की तिथि: 29 दिसंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 फरवरी 2021

MPPSC असिस्टेंट इंजीनियर और बॉयलर इंस्पेक्टर रिक्ति विवरण:

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 30 पद

असिस्टेंट इंजीनियर (VS) और असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर : 02 पद

बॉयलर इंस्पेक्टर ग्रेड -1: 03 पद

बॉयलर इंस्पेक्टर ग्रेड -2: 01 पद

10:23 (IST)14 Jan 2021
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) भर्ती अधिसूचना 2021

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और बॉयलर इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 14 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

09:52 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BEL ITI अप्रेंटिस के लिए आवेदन कैसे करें

पात्र और इच्छुक व्यक्ति 17 जनवरी 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

चरण 1: https://apprenticeshipindia.org/ पर लॉगिन करें.

चरण 2: रजिस्टर >> पर्सन पर क्लिक करें.

चरण 3: सभी आवश्यक फ़ील्ड भरें.

चरण4: सबमिट बटन पर क्लिक करें. पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जाएगी.

चरण 5: ई-मेल के माध्यम से अपने पंजीकरण को सक्रिय करें.

चरण 6: अपने खाते में लॉगिन करें.

चरण 7: अपना प्रोफ़ाइल पूरा करें (फोटो, हस्ताक्षर और शिक्षा दस्तावेज़ अपलोड करें) और आधार प्रमाणित करें.

चरण 8: पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट (हार्ड कॉपी) लें.

09:33 (IST)14 Jan 2021
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ITI अप्रेंटिस रिक्ति विवरण

आईटीआई अप्रेंटिस: 06 पद

आईटीआई अप्रेंटिस जॉब के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:
1. एसएससी और आईटीआई.
2. केवल भारतीय नागरिक पात्र हैं.

09:07 (IST)14 Jan 2021
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) नौकरी अधिसूचना 2021

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

08:48 (IST)14 Jan 2021
IBPS IT भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर 16 जनवरी से 08 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क (केवल ऑनलाइन भुगतान):
सभी उम्मीदवारों के लिए 1000 / -रु.

08:26 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IBPS स्किल टेस्ट

एनालिस्ट प्रोग्रामर के लिए - 45 मिनट में 2 प्रश्न हल करने होंगे.
आईटी सिस्टम सपोर्ट इंजीनियर और आईटी इंजीनियर (डाटा सेंटर) के लिए - 45 मिनट में 5 प्रश्न हल करने होंगे.

07:59 (IST)14 Jan 2021
IBPS में इतनी मिलेगी सैलरी, ये है आयुसीमा

एनालिस्ट प्रोग्रामर- विंडोज - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से फुल टाइम B.E. / B. Tech / MCA / M.Sc. (आईटी) / एम.एससी एवं न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव.

आयु सीमा:
21 से 35 वर्ष

07:38 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आईबीपीएस में इतनी मिलेगी सैलरी

एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडोज) डी रु, 35,400 रु. 54,126.00 है
एनालिस्ट प्रोग्रामर (फ्रंटेंड) डी रु. 35,400 रु. 54,126.00 है
आईटी सिस्टम सपोर्ट इंजीनियर डी रु. 35,400 रु. 54,126.00 है
आईटी इंजीनियर (डेटा सेंटर) डी रु. 35,400 रु. 54,126.00 है

07:12 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आईबीपीएस में इन पदों पर होनी है भर्ती

एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडोज), पोस्ट कोड (01) - 1 पद
एनालिस्ट प्रोग्रामर (फ्रंटेंड), पोस्ट कोड (02) - 2 पद
आईटी सिस्टम सपोर्ट इंजीनियर, पोस्ट कोड (03) - 1 पद
आईटी इंजीनियर (डाटा सेंटर), पोस्ट कोड (04) - 2 पद

06:53 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IBPS भर्ती 2021 के लिए जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 16 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क की भुगतान करने की अंतिम तिथि - 08 फरवरी 2021
ऑनलाइन परीक्षा (टेंटेटिव) - फरवरी / मार्च 2021
इंटरव्यू (टेंटेटिव) - मार्च 2021

06:37 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IBPS भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए इन्हें बुलाया जाएगा

उम्मीदवार जो आईबीपीएस 2021 के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करते हैं, उन्हें ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो कि फरवरी के महीने में या 2021 के फरवरी में आयोजित होने वाली है.

06:26 (IST)14 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IBPS भर्ती 2021 अधिसूचना

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडोज), एनालिस्ट प्रोग्रामर (फ्रंटेंड), आईटी सिस्टम सपोर्ट इंजीनियर और आईटी इंजीनियर (डेटा सेंटर) पदों पर  भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र उम्मीदवार जो IBPS IT भर्ती के लिए इच्छुक हैं, उन्हें IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करने की आवश्यकता है. IBPS पंजीकरण लिंक 16 जनवरी 2021 से 08 फरवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगा।

22:31 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: जानिए कब जारी होगा WBPCB परिणाम 2020-21

WBPCB Admit Card 2021: WBPCB परिणाम 07 फरवरी 2021 को घोषित किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा अर्थात साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण / 10 अंकों का वाइवा-वॉयस टेस्ट।

22:13 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: WBPCB परीक्षा पैटर्न

WBPCB Admit Card 2021:   परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। 90 अंकों के 90 प्रश्न होंगे (प्रत्येक प्रश्नों के लिए 1 अंक)। परीक्षा की अवधि 90 मिनट (1 घंटे और 30 मिनट) है। प्रत्येक गलत के लिए 25% का नकारात्मक अंकन होगा।

21:39 (IST)13 Jan 2021
WBPCB Admit Card 2021: इन पदों की भर्ती के लिए CBT का एडमिट कार्ड जारी

पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (WBPCB) ने सहायक पर्यावरण अभियंता (AEE), कनिष्ठ पर्यावरणीय अभियंता (JEE), कनिष्ठ पर्यावरण सहायक (JEA), पर्यावरण विश्लेषक, वरिष्ठ लेखाकार, क्लर्क, लेखा लिपिक और प्रयोगशाला सहायक के पद के लिए CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) का एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार डब्ल्यूबीपीसीबी एईई एडमिट कार्ड और अन्य को डब्ल्यूबीपीसीबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.wbpcb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

21:01 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें?

MMRDA Recruitment 2021: ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। योग्यता और अनुभव से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।  इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों की स्कैन सत्यापित प्रतियों (केवल पीडीएफ) के साथ आईडी: m3existentposts@mmmocl.co.in पर ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।

20:32 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: लगभग 2 लाख रुपये तक सैलरी

MMRDA Recruitment 2021: सहायक प्रबंधक - Rs.56,100-1,77,500

स्टेशन प्रबंधक - Rs.41800- 132300

मुख्य यातायात नियंत्रक - Rs.41800- 132300

सीनियर सेक्शन इंजीनियर - Rs.47600-151100

सेक्शन इंजीनियर - Rs.41800- 132300

पर्यवेक्षक - Rs.41800- 132300

19:52 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MMRDA रिक्ति विवरण

MMRDA Recruitment 2021: कुल पद - 127, सहायक प्रबंधक - 01,  स्टेशन प्रबंधक - 03,  मुख्य यातायात नियंत्रक - 02,  सीनियर सेक्शन इंजीनियर - 17, सेक्शन इंजीनियर - 67, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल) - 04,  सेक्शन इंजीनियर (सिविल) - 05, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एस एंड टी) - 09, सेक्शन इंजीनियर (एस एंड टी) - 18 और पर्यवेक्षक - 01

19:18 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: 8 फरवरी तक करें आवेदन

MMRDA Recruitment 2021: पात्र उम्मीदवार जो एमएमआरडीए भर्ती 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप में 08 फरवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन करना चाहते हैं।

18:45 (IST)13 Jan 2021
MMRDA Recruitment 2021: कई पदों पर नौकरी पाने का मौका

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) मुंबई, महाराष्ट्र ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्थायी आधार पर सहायक प्रबंधक, स्टेशन प्रबंधक, मुख्य यातायात नियंत्रक, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, अनुभाग अभियंता और पर्यवेक्षक (ग्राहक संबंध) जैसे पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।

18:18 (IST)13 Jan 2021
UKSSSC Answer Key 2020-21: विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने प्रवरतन सिपाई (प्रवर्तन सिपाही) (पोस्ट कोड - 84), अबकारी सिपाई (एक्जाम सिपाही) (पोस्ट कोड - 86), और जूनियर इंजीनियर (पोस्ट कोड - 52) के पद के लिए लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी अपलोड कर दी है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार UKSSSC Abkari / Parvartan Siphai उत्तर कुंजी और UKSSSC JE उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

17:47 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भर्ती परीक्षा के बाद क्या?

IGNOU Recruitment 2021: अगर उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, तो उम्मीदवार को सभी कार्य दिवसों में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच हेल्प लाइन 0120-6895200 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

17:19 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इग्नू भर्ती परीक्षा 24 जनवरी 2021 को, ये है डिटेल

IGNOU Recruitment 2021: इग्नू भर्ती परीक्षा 24 जनवरी 2021 (रविवार) को आयोजित होने वाली है। टेस्ट ऑफ जनरल स्टडीज (50 अंकों के 50 क्यूएस) और शैक्षिक प्रशासन और प्रबंधन (150 अंकों के 150 क्यूएस) पर 200 प्रश्न होंगे। परीक्षण की अवधि 3 घंटे है।

16:34 (IST)13 Jan 2021
IGNOU Recruitment 2021: भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के लिए सहायक रजिस्ट्रार और सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार इग्नू सहायक रजिस्ट्रार एडमिट कार्ड और इग्नू सुरक्षा अधिकारी एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट - nta.ac.in या  recruitment.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

16:07 (IST)13 Jan 2021
CPNET काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज

UP CPPNET Admission Result / Merit List 2021: आवेदन पत्र का प्रिंटआउट, आवेदन शुल्क रसीद, परिणाम / मेरिट कार्ड, आधार कार्ड, 10 वीं कक्षा की परीक्षा के प्रमाण पत्र, 12 वीं कक्षा का परीक्षा प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, डोमिसाइल और कैटेगरी सर्टिफिकेट। कोर्स वाइज सीट डिटेल चेक करने के लिए आधिकाारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

15:32 (IST)13 Jan 2021
CPNET 2020 Counselling

UP CPPNET Admission Result / Merit List 2021:  उम्मीदवार का अंतिम चयन काउंसलिंग पर आधारित होता है। UPUMS काउंसलिंग के दो राउंड आयोजित करता है। उम्मीदवारों को मेरिट सूची में उनके कंबाइंड ऑल ओवर रैंक के अनुसार होता है। विश्वविद्यालय काउंसलिंग की जानकारी अपनी वेबसाइट और समाचार पत्रों पर भी जारी करता है। काउंसलिंग के दिन उम्मीदवार की पात्रता का सत्यापन किया जाता है। बाद में, UPUMS के नर्सिंग, फार्मेसी और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

14:55 (IST)13 Jan 2021
UP CPPNET Admission Result / Merit List 2021: वेबसाइट cpnet.in. पर चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) ने औपचारिक रूप से संयुक्त पैरामेडिकल फार्मेसी और नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (CPNET) 2021 के परिणाम 13 जनवरी 2021 को घोषित किए हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं, जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब आधिकारिक वेबसाइट cpnet.in. पर लॉग इन करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

14:21 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय सैन्य स्कूल में इन पदों पर होनी है भर्ती

एलडीसी: रु. 19000 से रु. 63,200

लैब अटेंडेंट: रु. 18000 से रु. 56,900

एमटीएस चपरासी: रु. 18000 से रु. 56,900

एमटीएस माली: रु. 18000 से रु. 56,900

एमटीएस चौकीदार: रु. 18000 से रु. 56,900

एमटीएस सफाईवाला: रु. 18000 से रु. 56,900

वाशरमैन: रु. 18000 से रु. 56,900

टेबल वेटर: रु. 18000 से रु. 56,900

13:53 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय सैन्य स्कूल में इन पदों पर करें आवेदन

लैब अटेंडेंट: 10वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता. आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष.

एमटीएस चपरासी: 10वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

एमटीएस माली: 10वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

एमटीएस वॉचमैन: 10वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

एमटीएस सफाइवाला: 10वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

वाशरमैन: 10वीं कक्षा पास या समकक्ष. आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

13:17 (IST)13 Jan 2021
राष्ट्रीय सैन्य स्कूल एलडीसी में इन पदों पर होनी है भर्ती

एलडीसी: 03 पद

लैब अटेंडेंट: 01 पद

एमटीएस चपरासी: 02 पद

एमटीएस माली: 01 पोस्ट

एमटीएस चौकीदार: 03 पद

एमटीएस सफाईवाला: 04 पद

वाशरमैन: 01 पद

टेबल वेटर: 01 पद

एलडीसी, एमटीएस, लैब अटेंडेंट और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:

एलडीसी: कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग @ 35 डब्ल्यूपीएम के साथ 12वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता.

आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष.

12:43 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय सैन्य स्कूल भर्ती अधिसूचना 2021

राष्ट्रीय सैन्य स्कूल ने एलडीसी, एमटीएस, लैब अटेंडेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय सैन्य स्कूल भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12:19 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 15 फरवरी 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में मुख्य अभियंता कार्यालय (उत्पादन), संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन, वीरसिंहपुर, उमरिया पार, पिन -484551 के पते पर 15 फरवरी 2021 तक या इससे पहले भेज सकते हैं.

11:58 (IST)13 Jan 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPGCL में भर्ती के लिए पात्रता और सैलरी

ग्रेजुएट अप्रेंटिस: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उपरोक्त विषय में इंजीनियरिंग / डिग्री.

टेक्निशियन अप्रेंटिस: तकनीकी शिक्षा में उपर्युक्त विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा.

वेतन:

ग्रेजुएट अप्रेंटिस: · 9000 रूपये प्रति माह.

टेक्निशियन: 8000 रूपये प्रति माह